logo

पिस्तौल के बल पर कार सवार बदमाशों ने तीन लोगों से की लूट, बदमाशों के खौफ से सहमे लोग

 
पिस्तौल के बल पर कार सवार बदमाशों ने तीन लोगों से की लूट, बदमाशों के खौफ से सहमे लोग

Mhara Hariyana News, Sirsa (Haryana)
सिरसा में लगातार लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वीरवार रात को भी कार सवार पांच बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर तीन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी पिस्तौल की नोक पर जगह-जगह पर वारदात को अंजाम देते रहे। पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत ओढ़ा थाना पुलिस को दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। 

आरोपियों ने तीन व्यक्तियों से चार मोबाइल और 12800 रुपये की नकदी लूटी 
पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में जगदीप गांव घुकांवाली ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से गांव कालांवाली से घुकांवाली की तरफ देर रात नौ बजे जा रहा था। इसी दौरान गांव ओढां के पास काले रंग की कार में सवार चार से पांच बदमाशों ने उसके मोटरसाइकिल के आगे कार लगाकर उसका रास्ता रोक लिया और पिस्तौल की नोक पर 4600 रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित जैसे तैसे वहां से जान बचाकर भागा और मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

दूसरे मामले में ललित गांव आनंदगढ़ ने बताया कि वह रात को मोटरसाइकिल  से गांव कालांवाली से गांव आनंदगढ़ की तरफ जा रहा था। गांव ओढां के पास काले रंग की कार में सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और पिस्तौल की नोक पर 1200 रुपये व मोबाइल छीन कर फरार हो गए। वहीं तीसरे मामले में संदीप निवासी सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव डबवाली से सिरसा की तरफ आ रहा था।

गांव चाेरमार के काले रंग की कार सवार चार पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया और सात हजार की नकदी व दो मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए। वहीं तीनों वारदात को एक ही बदमाशों की गैंग की तरफ से अंजाम दिया गया है। वहीं पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।  

डेढ़ घंटे के अंदर वारदात को दिया गया है अंजाम 
आरोपियों की ओर से तीनों लूट की वारदातों को अलग-अलग समय व अलग-अलग जगह पर अंजाम दिया गया है। आरोपी राह चलते वाहन चालकाें को रोककर लूट करते रहे है और उनका मोबाइल भी अपने साथ ले गए। ताकि वह घटना की जल्दी किसी को भी जानकारी न दे सके। हालांकि अब पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस कार का नंबर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। ताकि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जा सके।