logo

घायलों की मदद में जुटे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत

 
घायलों की मदद में जुटे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Jhajjar

गुरुग्राम मार्ग पर मध्यरात्रि याकूबपुर व फरुखनगर के बीच एक गलत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने दो कार व एक बस को टक्कर मार दी। टक्कर में मारुति कंपनी के कर्मचारी व वृंदावन से लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। 
घायलों को राहगीरों की मदद से सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। 
पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शवों को सामान्य अस्पताल भिजवाया। जहां से मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दुर्घटनाग्रस्त कार में घायलों काा मदद कर रहे थे सभी

जानकारी अनुसार याकूबपुर व फरुखनगर के बीच झज्जर पुलिस सीमा में सड़क पर एक आई 20 कार डायवर्जन से टकरा गई थी। जिसकी मदद के लिए गुरुग्राम से मारुति कंपनी में अनुबंध के आधार पर काम करने वाले झज्जर की तरफ आ रहे कर्मचारियों ने अपनी कार रोक कर कार में घायल हुए युवकों को निकालने लगे। 
वहीं उनके पीछे आ रही मारुति कंपनी की बस भी कर्मचारियों की गाड़ी को देखकर वहां रुक गई। कर्मचारी उनकी मदद करने लगे। 
वहीं वृंदावन से वापस लौट रहे श्रद्धालु चरखी दादारी जिला के मंदौली गांव निवासी संजीव, उसका बहनोई भागवी गांव निवासी भूप सिंह, अशोक गांव चरखी दादरी व सुरेंद्र गांव मंदौली घायलों के बचाव के लिए वहां चले गए। मौके पर अन्य लोग भी मदद करने लगे। 

गलत दिशा से आ रहा था ट्रक

थोड़ी देर बाद गलत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने वहां खड़ी दो कार व बस को और वहां खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी। जिससे याकूबपुर निवासी अमन पुत्र बलबीर उम्र 37 साल व चरखी दादरी जिले के भागवी गांव निवासी भूप सिंह (57) की मौत हो गई। 
वहीं कृष्ण पुत्र दीवान निवासी पेलपा व डिगांवा मंडी निवासी मंजीत व पवन घायल हो गया। घायलों को राहगीरों की मदद से सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अमन कंपनी में सुपरवाइजर था
वहीं घायल पवन का झज्जर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक अमन मारुति कंपनी में ठेकेदार के तहत सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी ने ट्रक को आते हुए देख लिया और उसने अन्य कर्मचारियों को धक्का मार के बचा लिया। 
दुलीना चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर मौजूद लोगों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस ने मंदोली गांव निवासी संजीव के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
- जयवीर सिंह, निरीक्षक, थाना प्रभारी, सदर झज्जर