logo

भोजपुर में सड़क हादसे में ठेकेदार समेत दो की मौत

 
भोजपुर में सड़क हादसे में ठेकेदार समेत दो की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Bhojpur
भोजपुर जिले दो अलग–अलग थाना क्षेत्रों में वीरवार को हुए सड़क हादसे में ठेकेदार समेत दो लोगों की मौत। पहली घटना आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत हरनाम टोला गांव के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक सवार एक ठेकेदार को रौंद दिया। 
हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हसन बाजार ओपी इंचार्ज संतोष कुमार रजक अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से उक्त कार को जप्त कर लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

अनियंत्रित कार ने कुचला
मृतक पीरो थाना क्षेत्र के अमई गांव निवासी उपाध्याय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार है। वह पेशे से ठेकेदार था एवं बिजली विभाग में ठेका पर लेकर काम करवाता था। इधर मृतक के भाई छोटन सिंह ने बताया कि वह बाइक से रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज गांव अपने दोस्त से मिलने उसके घर गए थे। देर रात जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान हरनाम टोला गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें रौंद दिया।

जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 
सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में सबसे छोटा था। 
मृतक के परिवार में पत्नी ममता सिंह व दो पुत्र गोलू एवं करण है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी ममता सिंह एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वाहन ने पैदल जा रहे अधेड़ को रौंदा मौत
आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत नारायणपुर गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक अधेड़ को रौंद दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमौढी गांव निवासी महावीर पासवान के 47 वर्षीय पुत्र राजेंद्र पासवान है एवं वह पेशे से किसान थे।

इधर मृतक के भतीजे राजू पासवान ने बताया कि पैदल अपने गांव से बाजार जा रहे थे। उसी दौरान नारायणपुर गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।