logo

प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने दो सगी नाबालिग बहनों को भिवानी में बेचा मातापिता की हो चुकी है मौत

 
प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने दो सगी नाबालिग बहनों को भिवानी में बेचा मातापिता की हो चुकी है मौत

Mhara Hariyana News, Bhiwani (Haryana) : हरियाणा के Bhiwani से मानव तस्करी निरोधक state crime ब्रांच और बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर आसाम से लाकर यहां बेची गई दो Minor बहनों को दो अलग-अलग गांवों से बरामद किया है। एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर दोनों बहनों को Bhiwani में लाकर लाखों रुपयों में बेच डाला। 
जिसके बाद दोनों ही बहनों को state crime ब्रांच और CWC की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर सोमवार दोपहर बाद बरामद कर लिया है। दोनों लड़कियों को Bhiwani लाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसके बाद उन्हें बाल सेवा आश्रम भेजा गया है।

मानव तस्करी निरोधक state crime ब्रांच के SI संजय सिंह, डीसीपीओ संदीप कुमार और बाल कल्याण समिति सदस्य सतेंद्र तंवर की अगुवाई में टीम सदस्यों ने सोमवार दोपहर बाद गांव हरियाणवास में बने एक मकान से साढ़े 16 साल की Minor लड़की को बरामद किया। इसी लड़की की 15 वर्षीय सगी बहन को इसके बाद बहल क्षेत्र के गांव बिधनोई में एक घर से बरामद कर लिया गया।

दोनों बहनों ने बताया कि वे आसाम की रहने वाली हैं। बड़ी बहन ने बताया कि उनके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने एक मामा के घर रहती थी। उनके पड़ोसी गांव का एक युवक उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाकर यहां लाया और उन्हें फिर बेच डाला।

CWC सदस्य सतेंद्र तंवर ने लड़कियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद बताया कि बड़ी बहन को आरोपी युवक करीब दो माह पहले ही प्रेम जाल में फंसाकर अपनी बहन के घर ले गया। जहां उसके साथ कई दिनों तक Rape किया और फिर एक दलाल से सेटिंग कर उसे एक लाख 10 हजार रुपये में गांव बिधनोई में एक व्यक्ति को बेच डाला। जबकि आरोपी कुछ दिन बाद उसी की 15 साल की छोटी बहन को भी अपने प्रेम जाल में फंसाकर यहां लाया और उसे एक लाख 30 हजार रुपये में हरियावास गांव में एक व्यक्ति को बेच दिया।

मानव तस्करी निरोधक state crime ब्रांच के साथ दो Minor बहनों को बरामद किया गया है। ये मामला मानव तस्करी और पॉक्सो व Rape से जुड़ा है। इस संबंध में दोनों लड़कियों का नागरिक Hospital में मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत उन्हें बाल सेवा आश्रम भेजा है। 

परिजनों ने भी इस संबंध में वहां एफआईआर दर्ज कराई है। यहां पर भी मंगलवार को काउंसलिंग कराकर इस संबंध में आगामी कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। -सतेंद्र तंवर, सदस्य बाल कल्याण समिति Bhiwani।