logo

डीएसपी के गेस्ट हाउस में दो युवकों की हत्या, मंगेतर से दूर रहने को कहा, बुलाया और दोनों को मार दिया

 
डीएसपी के गेस्ट हाउस में दो युवकों की हत्या, मंगेतर से दूर रहने को कहा, बुलाया और दोनों को मार दिया

Mhara Hariyana News, Ludhina (Punjab) : पंजाब के लुधियाना में दो युवकों की हत्या से हड़कंप मच गया। Police ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अभी फरार चल रहा है। लुधियाना के डाबा इलाके के मोहल्ला माया नगर से लापता चल रहे Rahul Singh (23) और उसके दोस्त Gulshan Gupta (23) की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। गुलशन गगन नगर का रहने वाला था। 

आरोपियों ने वारदात को अंजाम DSP के Guest House में दिया। दरअसल, मुख्य आरोपी DSP के Guest House में काम करता था और आरोपी ने अपने दोस्तों को भी वहीं बुला लिया। आरोपी ने Rahul Singh को भी बुला रखा था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों के शवों को आरोपियों ने कंबल में लपेटा और मोटरसाइकिल पर लादकर नाले में फेंक दिया। थाना डाबा की Police ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। 

नाले से दोनों के शव मिले
थाना डाबा की Police ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नाले से Rahul और उसके दोस्त Gulshan Gupta का शव बरामद कर लिया है। इस मामले में Police ने मोहल्ला जीवन नगर निवासी मुख्य आरोपी अमर यादव, उसके दोस्त अभिषेक कुमार राय, अनिकेत उर्फ गोलू और नाबालिग को गिरफ्तार किया है। गोलू कुमार अभी फरार है। Police उसकी तलाश में जुटी है।

ऐसे खुला हत्याकांड का राज
Police कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि Rahul Singh 16 सितंबर की शाम को अपने दोस्त Gulshan Gupta के साथ घर से किसी काम से निकला था। इसके बाद से दोनों घर नहीं पहुंचे। परिवार वालों ने इसकी शिकायत थाना डाबा Police को दी।

Police ने गुमशुदगी का मामला दर्जकर दोनों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि Rahul Singh और आरोपी अमर यादव के बीच बात हुई थी। वह अमर से मिलने गया था। इसके बाद Police ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि आरोपियों ने दोनों की हत्या कर दी है।

Rahul की मंगेतर का दोस्त है आरोपी अमर यादव, पीछे हटने को कहा था
Police कमिश्नर ने बताया कि Rahul की एक युवती से मंगनी हुई थी और आरोपी अमर सिंह भी उसे पसंद करता था। वह उसके इंस्टाग्राम पर जुड़ा था और Rahul को इस बात का पता चल गया। Rahul ने phone पर आरोपी अमर यादव से संपर्क किया और बात हुई।

Rahul ने अमर को उसकी मंगेतर से दूर रहने को कहा और यहां तक कह दिया कि जो कुछ हुआ... उसे छोड़कर वह उसे भूल जाए। मगर अमर यादव ने उलटा Rahul से उसे छोड़ने को कहा।

इसी बात पर दोनों पर विवाद हुआ। आरोपी अमर DSP सुरिंदर बांसल के रॉयल Guest House में काम करता था और उसने Rahul को वहीं मिलने बुलाया था। Rahul वहां अपने दोस्त गुलशन के साथ गया था।

आरोपी अमर ने पहले से कर रखी थी प्लानिंग
Police कमिश्नर ने बताया कि Rahul और गुलशन के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपी अमर ने अपने दोस्तों को वहां बुला लिया था और प्लानिंग बना रखी थी कि अगर कुछ हुआ तो हमला किया जाएगा। Guest House में दोनों की बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई।

इसी दौरान आरोपियों ने Rahul के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने गुलशन को देखा और सोचा कि अगर इसे जिंदा छोड़ दिया तो वह उनके खिलाफ गवाही देगा और वह सब गिरफ्तार होंगे।

इसके बाद आरोपियों ने गुलशन की भी निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने Guest House से ही कंबल लिया और दोनों के शवों को लपेट कर बाइक से गंदे नाले में फेंक दिया।

शहर से भागने की फिराक में थे आरोपी
Police कमिश्नर ने कहा कि Police मामले की जांच कर रही थी तो आरोपी अमर की बात सामने आई। इसके बाद Police को पता चला कि आरोपी अमर और उसके तीन साथी शेरपुर चौक के पास मौजूद है और शहर छोड़ कर जाने की फिराक में है। इसके बाद Police ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से हुई पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने शवों को नाले में फेंक दिया है।