logo

उमेश पाल हत्याकांड : एक और वीडियो फुटेज आई सामने, गनर को निशाना बनाकर फेंका था बम

 
उमेश पाल हत्याकांड : एक और वीडियो फुटेज आई सामने, गनर को निशाना बनाकर फेंका था बम
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Prayagraj

उमेशपाल हत्याकांड के 20 दिन बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेशपाल के साथ गली में हाथापाई कर रहा है। उमेश पाल को बदमाशों द्वारा गोली मारने के बाद वह कार के पास आकर गिर गए थे, फिर वह उठकर अपने घर की तरफ गली में भागा तभी कार में बैठा असद गाड़ी से उतर कर उसके पीछे भागा था। 

कमरे में भागते वक्त असद ने मारी थी गोली
इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि असद गली में घुसता है तो अधिवक्ता उमेशपाल से उसकी टक्कर हो गई। उमेश पाल असद को धक्का देकर खुद की जान बचाने के लिए कमरे की तरफ भागा तो असद ने पीछे से जाकर कमरे के अंदर तक उन पर फायर किया था।

गुड्डू मुस्लिम सुरक्षा कर्मी पर बम फेंकते दिखा
बताया जाता है कमरे में जाकर उमेश पाल गिर गए थे जिसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया। इसी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम भाग रहे सुरक्षा कर्मी राघवेंद्र पर बम फेंकते भी दिखाई दे रहा है। इस फुटेज में भी अतीक अहमद के बेटे असद को फायर करते साफ-साफ देखा जा रहा है।

20 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
हत्याकांड की घटना को 19 दिन बीत चुके हैं। 15 टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है लेकिन अभी नतीजा शून्य पर अटका हुआ है। दुस्साहसिक अंदाज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस और एसटीएफ का कुछ ऐसा ही हाल है। 
प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले इस हत्याकांड के बाद बदमाशों पर कार्रवाई के लिए तेज तर्रार और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिसकर्मियों को लगाया गया, लेकिन सरेआम चुनौती पेश करने वालों को कानूनी शिकंजे में नहीं फंसाया जा सका है।
हैरान करने वाली बात यह है वारदात में शामिल दो आरोपितों को एनकाउंटर में ढेर करने और कुछ मकानों को जमींदोज करने के बाद कार्रवाई शिथिल पड़ गई है। एक पखवाड़े बाद भी उमेश हत्याकांड में बंद मुट्ठी में पुलिस खाली हाथ है।