logo

Umesh Pal हत्याकांड : अखलाक के घर 17 घंटे रहा गुड्डू मुस्लिम, दिन भर खबरों पर रही नजर

 
Umesh Pal हत्याकांड : अखलाक के घर 17 घंटे रहा गुड्डू मुस्लिम, दिन भर खबरों पर रही नजर

Mhara Hariyana News, Prayagraj
Umesh Pal हत्याकांड में पांच लाख का इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज अतीक के बहनोई डाॅ. अखलाक के घर 17 घंटे तक रुका था। अखलाक से पूछताछ में पता चला है कि वह दिन भर टीवी और अखबारों में नजरें गड़ाए रहा। इस दौरान उसने तमाम बातें भी बताईं। 
उसकी बताई जानकारी पर Police काम कर रही है। जांच कर रही Police अभी तक यह मानकर चल रही थी कि गुड्डू मुस्लिम और अरमान साथ में भागकर बिहार में छिपे हैं लेकिन अखलाक से पूछताछ के बाद नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है।

हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बमों से भरा झोला लिए था
धूमनगंज में 24 फरवरी की शाम Umesh Pal की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बमों से भरा झोला लिए था। उसने कई बम मारे थे। सिपाही राघवेंद्र सिंह को भी गुड्डू मुस्लिम ने ही बम मारकर घायल किया था। बाद में राघवेंद्र की मौत हो गई थी। 
Police ने गुड्डू पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है। रविवार को मेरठ से Police ने अतीक के बहनोई डाॅ. अखलाक को गिरफ्तार किया तो कई खुलासे हुए।

गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को अखलाक के घर पहुंचा था
Police ने अखलाक के घर का CCTV फुटेज भी चेक किया। पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को अखलाक के घर पहुंचा था। गुड्डू मुस्लिम जब घर पहुंचा तो घर की एक युवती उसे अंदर ले गई। वह सोफे पर बैठ गया। 
इसके बाद अखलाक तथा अन्य लोगों को बुलाया गया। घर वालों ने गुड्डू के गले मिलकर उनका स्वागत किया। अखलाक से पूछताछ में पता चला कि गुड्डू 17 घंटे तक रुका रहा।

गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को अखलाक के घर पहुंचा था
इस दौरान उसकी नजरें टीवी पर Umesh Pal हत्याकांड की खबरों पर थी। अखबारों में क्या छप रहा है, यह भी वह देख रहा था। गुड्डू 17 घंटे बाद वहां से चला गया। 
उसके घर से जाने का फुटेज भी एसटीएफ ने कब्जे में ले लिया है। अखलाक ने कई और जानकारी दी है लेकिन Police उसे साझा नहीं कर रही है।

शूटरों को ढूंढने के लिए नई रणनीति बना रही Police
सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम तथा अन्य शूटरों को ढूंढने के लिए अब नई रणनीति बनाई गई है। साफ हो गया है कि पांचों शूटर किसी न किसी परिचित के घर ही पहुंचे हैं। चारों अन्य शूटरों के बारे में भी यही कहा जा रहा है।
कई बार Police उनके बेहद नजदीक पहुंच गई थी। हालांकि Police के आने से पहले भी शूटर भाग निकले। इससे यह भी पता चल रहा है कि वे लगातार ठिकाना

500 घंटे की CCTV फुटेज एसटीएफ ने कब्जे में ली, की जा रही है
अतीक के बहनोई अखलाक के घर से Police ने 500 घंटे की CCTV फुटेज ली है। उसकी जांच की जा रही है। गुड्डू मुस्लिम की फुटेज के साथ ही देखा जा रहा है कि और कौन कौन वहां आया गया।