logo

उमेशपाल हत्याकांड : बम फेंकने से पहले तब अपनी जान की परवाह किए बैगर उमेश ने भतीजी को भागने के लिए कहा था

 
उमेशपाल हत्याकांड : जब गोलियां बरसी तब भी अपनी जान की परवाह किए बैगर उमेश ने भतीजी को भगा दिया था

Mhara Hariyana News, Prayagraj
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में वीरवार को नया सीसीटीवी फुटेज सामने आने आया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गोली लगने के बावजूद घायल उमेश माफिया अतीक का बेटा असद से भिड़ गया। हालांकि भागने के दौरान असद ने फिर से गोलियों की बौछार कर दी। 

उमेश ने घर में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया। गोलियां चलने की आवाज सुन घटनास्थल पर पहुंची उमेश की भतीजी ने यह सबकुछ देखा। उमेश पाल की हत्या के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पहुंची उनकी भतीजी उस खौफनाक मंजर को याद कर अब भी कांप जाती है। 

गोलियों की बौछार और बम के धमाकों की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली भतीजी जब शूटरों के बीच पहुंची, तब उमेश ने अपनी फिक्र न करते हुए सबसे पहले उसे घर में भाग जाने की हिदायत दी थी। 

तब शूटर गुलाम से लड़ते हुए उमेश ने आखिरी बार भतीजी से कहा था कि बिटिया तुम भाग जाओ। चीखते हुए किशोरी के भागने के कुछ सेकेंड के भीतर ही गली में गुड्डू मुस्लिम ने बम फेंक दिया था, जिससे उमेश की जान ले ली।
इस हत्याकांड की चश्मदीद भतीजी बार-बार बेसुध हो जा रही है। घटना के दूसरे दिन ही परिजनों ने उसे नानी के घर भेज दिया। वहां भी वह घटना को याद कर दहल जा रही है। अरअसल जब उस्मान ने उमेश पर गोली चलाई और गुड्डू मुस्लिम ने क्रेटा कार के आसपास बम बरसाना शुरू किया, तब सबसे पहले गली में खुलने वाले दरवाजे से एक किशोरी दौड़ते हुए शूटरों के बीच पहुंच गई थी।
 
लहूलुहान चाचा को देख चीखती रही भतीजी
वह उमेश की भजीती थी। गली के मोड़ पर गोली लगने से लहूलुहान चाचा को देख वह चीखती रही। उसी दौरान पीछे से आए गुलाम ने गली के मोड़ पर जब उमेश पर गोली चलाई, तब उसने हिम्मत कर गुलाम से गुत्थमगुत्था शुरू कर दी और भतीजी को कहा कि बिटिया तुम घर में भाग जाओ। 

असद ने उमेश की गर्दन पर गोली मारी
उसी समय पीछे से दौड़कर आए असद ने उमेश की गर्दन पर गोली मार दी। इसके बाद भी वह भागकर कमरे की ओर गया, लेकिन तबतक गुड्डू मुस्लिम ने गली में बम मार दिया ता। इससे कई छर्रे उमेश और सुरक्षाकर्मी को लगे थे।