logo

ट्रेन की एसी बोगी में हंगामा, वॉशरूम गई थी युवती, गेट खोलकर अंदर घुस गया युवक

 
ट्रेन की एसी बोगी में हंगामा, वॉशरूम गई थी युवती, गेट खोलकर अंदर घुस गया युवक

Mhara Hariyana News, Raipur
यदि आप टेन में सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आपको मुसीबत से बचा सकती है। यदि आप ट्रेन के वॉशरूम एरिया में जा रहे हैं तो जरा संभलकर। आज रायपुर में इसी तरह का मामला देखने को मिला है। उधमपुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन के एसी बोगी में उसलापुर और रायपुर रेलवे स्टेशन के बीच में एक युवक और युवती ने जमकर बवाल काटा। ट्रेन के वॉशरूम में जाने को लेकर जमकर विवाद हुआ। 

युवती और ट्रेन के वेंडर के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि युवती ने वेंडर युवक को जमकर तमाचा मारा। इससे बोगी में चारों तरफ लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि ट्रेन के एसी बोगी में एक युवती यात्रा कर रही थी।

इसी दौरान वो ट्रेन में वॉशरूम में गई। इस बीच ट्रेन का एक वेंडर भी वॉशरूम का का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गया। इस पर युवती भड़क गई और वेंडर को जमकर दो थप्पड़ मारे। मामले की जानकारी टीटीई को दी गई। 

हंगामे बढ़ने के बाद युवती ने रेलवे के टोल फ्री नंबर पर वेंडर की ओर से छेड़खानी करने की सूचना दी। ट्रेन के रायपुर पहुंचने पर  जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों को बोगी से नीचे उतारा। फिर थाने में लाकर घटना के संबंध में पूछताछ की।

इस पर वेंडर ने कहा कि वह युवती जब वॉशरूम गई थी तो उसने दरवाजा अंदर से बंद नहीं किया था। जब वह वॉशरूम जाने के लिए जब दरवाजा खोला तो खुल गया और वो भी अंदर घुस गया।  उसे नहीं मालूम था कि अंदर युवती है। इस पर युवती ने उसे थप्पड़ मारा।

मामले में जीआरपी थाना रायपुर की महिला प्रधान आरक्षक शांति ध्रुव ने बताया कि दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ने पर दोनों ने समझौता कर मामले का निपटारा कर लिया है। इसके बाद अपने गंतव्य चले गए।