logo

अमृतपाल के खिलाफ एफआईआर करवाने वाले वरिंदर के पास हैं वीडियो रिकार्डिंग व अन्य साक्षय

 
अमृतपाल के खिलाफ एफआईआर करवाने वाले वरिंदर के पास हैं वीडियो रिकार्डिंग व अन्य साक्षय 
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज करवाने वाले रूपनगर (रोपड़) के वरिंदर सिंह के पक्ष में उसके गांव के लोग भी उतर आए हैं। गांव के लोगों ने भी वही बात दोहराई है, जो वरिंदर सिंह ने अमृतपाल के खिलाफ 16 फरवरी को दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद वीडियो जारी कर कही। 

वरिंद्र सिंह के पास हैं सबूत

लोगों ने कहा कि वरिंदर सिंह के पास अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की कुछ ऐसी वीडियो रिकार्डिंग और अन्य साक्ष्य हैं, जिसके चलते जांच के दौरान अमृतपाल व उसके साथियों की कड़वी सच्चाई दुनिया के सामने आ जाएगी। यह सच्चाई दुनिया के सामने न आ सके।

इसी वजह से वरिंदर सिंह के साथ मारपीट की गई। इसके बाद एफआईआर रद्द करवाने के लिए अमृतपाल और उसके साथियों ने पुलिस थाना घेरने के लिए हिंसक रास्ता भी अपनाया। 

वरिंदर सिंह के समर्थन में उतरे ग्रामीण
लोगों ने कहा कि वरिंदर के पास ऐसे साक्ष्य हैं, जिससे वारिस पंजाब दे संगठन के कई लोगों के असली चेहरे सामने आ जाएंगे। उनके विरुद्ध बलात्कार, मारपीट व कई अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के मामले भी दर्ज होंगे।

लोगों ने कहा कि हम वरिंदर के साथ हैं और उसे न्याय दिलवाएंगे। उससे मारपीट करने व उसके धार्मिक ककारों की बेअदबी करने वालों को सजा भी दिलवाएंगे। 

वरिंदर सिंह अमृतपाल से प्रभावित होकर उसके संगठन से जुड़ा था। जब उसने अमृतपाल से मिलने की कोशिश की तो उसे मिलने नहीं दिया गया फिर वरिंदर ने कुछ पोस्ट लिखकर अमृतपाल को उसके लोगों का सच बताने की कोशिश की तो उससे मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अमृतपाल और उसके साथियों का सच सबके सामने लाएंगे।

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने थाने का घेराव का ऐलान कर दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ उन्होंने थाने पर कब्जा कर लिया था और पुलिस को भी उसके साथी को छोड़ना पड़ा।