Asad के मोबाइल से मिला Video, कपड़े उतरवाकर युवक को Belt से पीटा जा रहा

Mhara Hariyana News, Prayagraj
माफिया अतीक के बेटे Asad के फोन से उसकी करतूतों के Video लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी एक Video सामने आया। इसमें वह एक फ्लैट में दो-तीन अन्य लोगों के साथ एक युवक की Belt से पिटाई करता दिख रहा है।
युवक के शरीर से कपड़े उतरे हुए हैं। बता दें कि Asad 14 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर में मारा गया था।
यह Video Asad के लखनऊ स्थित फ्लैट का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि घटना 19 जनवरी 2021 की है। तब Asad लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता था।
यह भी बताया जा रहा है कि Video Asad के फोन से ही बनाया गया है। एनकाउंटर के बाद Asad का फोन STF के कब्जे में है। सूत्रों के मुताबिक Video STF ने ही जारी किया है।
इंस्पेक्टर धूमनगंज (प्रयागराज) राजेश कुमार मौर्य का कहना है कि Asad के तमाम Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। जो युवक पिट रहा है, उसका पता लगाया जाएगा।
हाथ में Belt लेकर खड़ा दिख रहा Asad
मारपीट के वायरल Video में देखा जा सकता है कि Asad अपने हाथ में Belt लेकर खड़ा हुआ है। उसके साथी जमीन पर बैठे युवक को पीट रहे हैं।
इसी बीच पीड़ित युवक पैंट पहनने की कोशिश करता है। इसी बीच Asad एक युवक के साथ कमरे से बाहर चला जाता है। फिर कुछ देर बाद वापस आ जाता है।
वहीं, कमरे में मौजूद उसका साथी पीड़ित युवक को लात से मारता है और उसकी पैंट खींच लेता है। Asad के अलावा अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली का साथी सैफ माया भी इस Video में दिख रहा है।
Asad विदेश जाना चाहता था, लेकिन पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ
Asad ने लखनऊ के एक नामी कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की थी। वह पढ़ाई में ठीक था। उसने आगे कानून की पढ़ाई करने का फैसला किया था। इसके लिए वह विदेश जाना चाहता था, लेकिन पिता अAtiq Ahmed, चाचा Asraf और उसके दोनों बड़े भाइयों के आपराधिक रिकॉर्ड के चलते उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो सका था।
दोस्त छोटे सांसद के नाम से पुकारते थे
स्कूल टाइम से ही Asad अपने पिता अAtiq Ahmed के नक्शेकदम पर चल रहा था। अAtiq Ahmed पांच बार प्रयागराज के शहर पश्चिमी से विधायक रहने के बाद साल 2004 में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से अपना दल से सांसद बना था। इसके बाद से लोग उसे 'सांसद जी' कहने लगे थे। इसके बाद लोग Asad को अतीक के उत्तराधिकारी के रूप में देखते थे। इसीलिए उसके गिरोह के लोग उसे 'छोटे सांसद' के नाम से बुलाने लगे थे।
रविवार को बरेली जेल से Asad का Video सामने आया था
रविवार को ही Asad का एक और Video सामने आया था। इसमें वह चाचा Asraf से मुलाकात के लिए 11 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम के साथ बरेली सेंट्रल जेल पहुंचा था। इस मुलाकात के 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।
दावा किया जा रहा है कि जेल के CCTV में उमेश हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी नजर आ रहे हैं, जो Asraf से मिले थे और मर्डर का प्लान बनाया था। इस दिन 9 लोगों ने अतीक के भाई Asraf से मुलाकात की थी। मामले में बरेली के SSP प्रभाकर चौधरी का कहना है, फुटेज फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है।