logo

प्रेमी जोड़े का हत्या से पूर्व का Video वायरल, प्रेमिका बोली- हमने शादी कर ली, परेशान ना करें

 
प्रेमी जोड़े का हत्या से पूर्व का Video वायरल, प्रेमिका बोली- हमने शादी कर ली, परेशान ना करें

Mhara Hariyana News, Morena 
मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के रतन बसई गांव में प्रेमीजोड़े की हत्या किए जाने से पूर्व दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं के द्वारा बनाया गया Video अब वायरल हो गया है। इस Video में प्रेमी जोड़ा Siwani तोमर और राधेश्याम तोमर दोनों लेटे हुए हैं और Video बनाकर Siwani कह रही है कि वह और राधेश्याम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, वे दोनों अपनी मर्जी से घर से भागे हैं।

Police के अनुसार राजपाल ने राधेश्याम एवं Siwani के भागने की घटना वाले दिन ही उनकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि Video मई माह का है। Police के अनुसार छह मई 2023 को भी राधेश्याम एवं Siwani घर से भागे थे और 13 मई को बरामद हुए थे, यह Video भी उसी दौरान का है।

अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली Siwani तोमर (18) और पुरा बरबाई निवासी राधेश्याम तोमर (21) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। उनके घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसलिए Siwani और राधेश्याम छह मई को घर से भाग गए थे। 13 मई को दोनों को उत्तर प्रदेश से ढूंढकर अंबाह थाने लाया गया। यहां Police ने दोनों को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया था।

Siwani और राधेश्याम तीन जून को एक बार फिर लापता हो गए। चार जून को घरवालों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।राधेश्याम के परिजन ने Siwani के घरवालों द्वारा प्रेमी जोड़े की हत्या करने किए जाने का अंदेशा भी जताया था। उन्होंने मुरैना Police अधीक्षक शैलेंद्र चौहान से मिलकर पूरा मामला बताया।

चौहान ने संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक जितेंद्र शर्मा को विशेष इन्वेस्टिगेशन करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर और अन्य तथ्यों के आधार पर Siwani के घरवालों पर Police का शक गहरा गया। 
Police ने Siwani के परिवार वालों से सख्ती से पूछताछ की। इसमें वे टूट गए। Siwani के पिता राजपाल तोमर ने Police के सामने कबूल कर लिया कि उन्होंने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव चंबल नदी में फेंक दिए। फिलहाल, Police दोनों शवों को नदी से निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन 48 घंटे बाद भी Police को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है। दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं की तलाश जारी है।

वायरल Video में Siwani तोमर कह रही है कि हम अपनी इच्छा से आए हैं। हमारी किसी ने मदद नहीं की और न ही हम किसी की हेल्प लेना चाहते हैं। हमें न ही किसी ने भगाया है, न ही मजबूर किया है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए हम भाग आए हैं। जो अच्छा लगा, वो हमने कर लिया। हमें घरवाले परेशान न करें, न आपके और न हमारे। हमने शादी कर ली है। हमें परेशान न करें।