logo

पति के सामने बीवी-बेटी की लूटी आबरू: हाथ-पैर बांध तीन लोगों ने किया Rape

 
पति के सामने बीवी-बेटी की लूटी आबरू: हाथ-पैर बांध तीन लोगों ने किया Rape

Mhara Hariyana News, Rampur
रामपुर के सैफनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तीन लोगों को बंधक बनाकर पत्नी और बेटी के साथ Rape करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। 
हालांकि पूर्व में व्यक्ति ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। Police ने महिला और उसकी बेटी का मेडिकल कराया है। Police एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।

सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि शनिवार देर रात तीन लोग घर में घुस गए। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ Rape किया। उसके दो बच्चों को भी दूसरे कमरे में बंद कर दिया। 
मामले की सूचना पर एसपी अशोक कुमार शुक्ला और एएसपी संसार सिंह, सीओ केएन आनंद मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ की। Police ने दोनों का मेडिकल कराया है। Police ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पहले बताया था लूट का मामला
पीड़ित ने पहले नकदी और मोबाइल चोरी होने की घटना Police को बताई थी। Police ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी व बेटी के साथ Rape करने का आरोप लगाया। 
हालांकि घटना स्थल पर रामपुर एसपी अशोक कुमार समेत आला अधिकारी पहुंचे और परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए। पूछताछ के बाद Police ने मुकदमे में ही सामूहिक Rape और पॉक्सो एक्ट की धारा को तरमीम कर जांच में जुटी थी।
एक आरोपी से कुछ दिन पूर्व हुआ था विवाद
Police का कहना है कि चार दिन पूर्व आरोपी बनाए गए युवक का पीड़ित की पत्नी से दुकान पर सामान मांगने को विवाद हुआ था। मामला थाने पहुंचा था। जहां पर दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया था।

पीड़ित ने पहले चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, बाद में Rape की बात बताई है। दोनों का मेडिकल कराया गया है। मुकदमे में Rape की धारा बढ़ा दी गई है। जिस पर आरोप लगाया है उससे पीड़ित का 17 मई को विवाद हुआ था। 
दोनों में समझौता हो गया था। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जिस युवक पर आरोप लगाया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। -अशोक कुमार शुक्ला, एसपी रामपुर

सैफनी सामूहिक Rape की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
सैफनी क्षेत्र में बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक Rape की घटना को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था को अड़े हाथों लिया है। 
ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा है कि उप्र के रामपुर में एक स्थानीय कारोबारी के घर डकैती और उसकी पत्नी व नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक Rape की जघन्य घटना से पूरे प्रदेश में दहशत व्याप्त हो गई है। ऐसे अपराध उप्र में क़ानून-व्यवस्था के भाजपाई दावों का खोखलापन उजागर करते हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण की जांच Police टीम कर रही है।