गन्ने के खेत में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों को पीटा
Mhara Hariyana News, Bareilly : बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में घुमाने के लिए बरेली ले जाने का झांसा देकर दूसरे समुदाय के दो युवकों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के चीखने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाया। पिटाई के बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने बताया कि पहले से परिचित दो युवकों ने बुधवार को उसे घुमाने के लिए बरेली ले जाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर वह बाइक पर बैठ गई। हाफिजगंज के गांव गौटिया के पास एक गन्ने के खेत के पास उन्होंने बाइक रोक ली। खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों से बचने के लिए युवती चीखने-चिल्लाने लगी।
लोगों ने आरोपियों को पीटा
शोर सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को बचाया। आरोपी ग्रामीणों से उलझने लगे। हंगामा होता देख वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। इसे बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।