logo

Bareilly में युवक की हत्या: चर्च परिसर के खंडहरनुमा कमरे में मिला शव, ईंट से कुचला गया सिर

 
Bareilly में युवक की हत्या: चर्च परिसर के खंडहरनुमा कमरे में मिला शव, ईंट से कुचला गया सिर

Mhara Hariyana News, Bareilly 
Bareilly के कैंट क्षेत्र में वीरांगना चौक के पास बंगला नंबर 12 निवासी रोहित (23) की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव कैंट के बिशप इंटर कॉलेज के पास चर्च परिसर के खंडहरनुमा कमरे में मिला। मौके पर शराब पीने के बाद झगड़े के साक्ष्य मिले हैं। Police को दोस्तों पर शक है।

रोहित की मां मुन्नी की सूचना पर रविवार दोपहर बाद कैंट Police घटनास्थल पर पहुंची। वहां रोहित का शव पड़ा था। उसके सिर में चोट के निशान थे। पास में ईंटें भी पड़ी थीं, जिससे लग रहा था कि ईंटों से ही उसे मारा गया है। 

शनिवार दोपहर से था लापता 
मृतक की मां मुन्नी ने कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह को बताया कि रोहित हल्द्वानी में ठेकेदार के साथ किसी होटल में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। शनिवार दोपहर दो बजे वह घर से बाहर गया था। देर रात तक वह उसके लौटने का इंतजार करती रहीं पर उससे संपर्क नहीं हो सका। रविवार को उसकी हत्या की जानकारी हुई।

शव के पास पड़ी मिलीं शराब की बोतल 
Police को शव के पास शराब की खाली बोतलें और कपड़े मिले हैं। उन्हें सील कर दिया गया। मृतक की मां ने हत्या की आशंका जताई पर किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ही हकीकत का पता लग सकेगा।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कैंट के खंडहरनुमा क्वार्टर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटनास्थल की स्थिति से लग रहा है कि किसी करीबी ने ही हत्या की है। जल्दी ही इसका राजफाश किया जाएगा।