logo

सिद्धू मूसेवाला की बरसी : पिता बलकौर की चेतावनी- पुलिस लोगों को धार्मिक समागम में आने से न रोके पुलिस; ऐसा न हो कि भोग पर धरना लगाना पड़े

 
सिद्धू मूसेवाला की बरसी : पिता बलकौर की चेतावनी- पुलिस लोगों को धार्मिक समागम में आने से न रोके पुलिस; ऐसा न हो कि भोग पर धरना लगाना पड़े
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Ludhina
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की प्रथम बरसी मानसा की दाना मंडी में मनाई जा रही है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने चेतावनी दी है कि कई जगहों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है उनका सिर्फ यह धार्मिक समागम है।

इसलिए लोगों को माथा टेकने के लिए आने दिया जाए। ऐसा न हो कि धार्मिक जगह पर धरना लग जाए। साथ ही कहा कि यदि संगत ने कोई गैरकानूनी काम किया तो पुलिस उन पर पर्चा दर्ज कर ले।

पिता बलकौर की लोगों से पहुंचने की अपील
बता दें कि बरसी कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। वहीं इंटरनेट बंद होने के कारण मूसेवाला के चाहने वालों में मायूसी भी है। बीते दिन मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने समर्थकों से पहुंचने की अपील की थी।

बलकौर सिंह ने पंजाब में बन रहे माहौल के पीछे का कारण सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर पहुंचने वाले इकट्‌ठा को रोकना बताया है। 

25 मई को मानसा पहुंच गए थे शूटर
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश 2021 अगस्त में ही रची जा चुकी थी। इसका मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस था। लॉरेंस ने पूरी प्लानिंग की जिसे उसके भाई अनमोल, कनाडा बैठे साथी गोल्डी बराड़ और भांजे सचिन थापन ने अंजाम दिया। 
शार्पशूटर्स 25 मई को ही मानसा पहुंच चुके थे। वह तभी से मूसेवाला की हत्या के लिए मौका तलाश रहे थे। उन्होंने 27 मई को भी कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

29 मई को गांव जवाहरके में हुई हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली। 
मूसेवाला को मारने वाले 8 शार्प शूटर थे। गोल्डी बराड़ ने गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर मूसेवाला की हत्या कराई।

लॉरेंस को पंजाब पुलिस 15 जून 2022 को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से पंजाब लाई थी। जिसके बाद करीब 6 महीने लॉरेंस को पंजाब में रखा गया। अभी तक इस मामले में 36 लोग नामजद है। 
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी ऐलान कर चुके हैं कि बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए हर बड़ा संघर्ष करने को तैयार है। मूसेवाला की अंतिम विदाई में लाखों की संख्या में पहुंचे उसके समर्थकों का पिता बलकौर सिंह ने पगड़ी उतार सिर झुका उन्हें नमन किया था।