logo

2221 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस की परीक्षा

नीरज पाहुजा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 2480 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
 
2221 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस की परीक्षा
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। जिलेभर में रविवार को एनएमएमएस की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जबकि भिवानी बोर्ड की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्र्जवर की नियुक्ति की गई थी। नीरज पाहुजा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 2480 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 2221 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 259 अनुपस्थित रहे।

उडऩदस्ते के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार के नेतृत्व में चोपटा बीईओ जसपाल सिंह व बीईओ सिरसा सुनीता साईं ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पाहुजा ने बताया कि सिरसा मेला ग्राऊंड स्थित जीजीएसएसएस के परीक्षा केंद्र में कुल 307 विद्यार्थी थे, जिनमें से 288 उपस्थित रहे, जबकि 19 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार आर्य गल्र्ज स्कूल में 301 विद्यार्थियों में से 261 उपस्थित तथा 40 अनुपस्थित, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 319 में से 277 उपस्थित व 42 अनुपस्थित, आरकेपी नेहरू पार्क स्कूल में  309 में से 278 उपस्थित तथा 31 अनुपस्थित, आरएसडी स्कूल में 310 में से 265 उपस्थित व 45 अनुपस्थित, सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 314 में से 302 उपस्थित व 12 अनुपस्थित, जय भारत हाई स्कूल में 310 में से 289 उपस्थित  व 21 अनुपस्थित व जीएसएसएस महाबीर दल में 301 में से 261 उपस्थित व 40 अनुपस्थित रहे।v