Bihar Board Result: टॉपर्स फैक्ट्री नाम से मशहूर है बिहार का ये स्कूल, कैसा था पिछले साल रिजल्ट

Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा खत्म हुए एक महीना से ऊपर हो गया है. छात्र बेसब्री से Bihar Board Result का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख जल्द घोषित होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक आयोजित हुई थी. वहीं 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी को शुरू हुई थी. बिहार बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ लोगों की नजर बिहार के टॉपर्स फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला आवासीय विद्यालय पर है.
Bihar Board टॉपर्स फैक्ट्रीस्कूल
बिहार में टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाला यह स्कूल बिहार के जमुई जिले में स्थित है. साल 2015 के मैट्रिक परीक्षा में इस स्कूल के 30 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई थी. वहीं, साल 2016 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 42 छात्रों ने Bihar Board 10th के टॉप टेन में स्थान पक्का किया था.
साल 2019 की बात करें तो 16 छात्रों ने और 2020 में 6 छात्र टॉप टेन में शामिल हुए थे. वहीं, साल 2021 में भी 13 छात्रों ने Top 10 में जगह बनाई थी. पिछले साल यहां का रिजल्ट कुछ खास नहीं रहा. लेकिन फिर भी 5 स्टूडेंट्स टॉप 10 में शामिल हुए.
Bihar Board 10th Result के लिए रजिस्ट्रेशन करें