logo

शानदार परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों व स्टाफ की मेहनत का परिणाम: अरविंद बंसल/डा. रंजना ग्रोवर

Excellent exam results result of hard work of students and staff: Arvind Bansal/Dr. Ranjana Grover
 
Excellent exam results result of hard work of students and staff: Arvind Bansal/Dr. Ranjana Grover
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। सी. एम. के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रंजना ग्रोवर ने बारहवीं की परीक्षा में शानदार उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई प्रेषित की। अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परीक्षा उतीर्ण करने के लिए सभी स्कूलों के छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी सफलता से अभिभावकों, स्कूल व शहर का नाम गौरवान्वित किया है। उम्मीद है कि भविष्य में भी अपनी कड़ी मेहनत व लगन से वे ऐसी ही उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते रहेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अरविंद बंसल एडवोकेट ने भी विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की तथा कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी अपना वर्चस्व स्थापित करने वाला सी.एम.के. कॉलेज उन्नति के शिखिर पर स्थापित होते हुए विद्यार्थियों में ज्ञान, नैतिक मूल्य, जन-कल्याण की भावना विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अत: इस महाविद्यालय में प्रवेश लेकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। महाविद्यालय प्राचार्या ने नये शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सी.एम.के. कॉलेज में प्रवेश के लिए भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि अपने जीवन की एक नयी यात्रा की शुरूआत के लिए शिक्षा जगत का जाना-माना नाम सी.एम.के. कॉलेज उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आपका हार्दिक स्वागत करता है। प्राचार्या ने बताया कि सन् 1970 में चन्दन मल करनानी नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय अस्तित्व में आया, जो प्रारम्भ में मात्र एक बिल्डिंग व 200 विद्यार्थियों से शुरू हुआ, लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन समीति के सदस्यों के अथक प्रयासों से यह महाविद्यालय जो पिछले 52 वर्षों से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में सफलता हासिल करता रहा, वह वर्तमान में सह-शिक्षा में तब्दील हो चुका है। महाविद्यालय से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज में 16 कोर्सों के लिए 1950 सीटों में दाखिला प्रक्रिया के लिए तैयारियां पूरी हैं। इसके अलावा कॉलेज में नवीन उपकरणों से सुसज्जित साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्मार्टरूम, डाइनिंग हॉल, स्पोर्टस ग्राउंड, ऑडिटोरियम, मैडीटेशन रूम, म्यूजियम, हॉस्टल, कैंटीन, एन.एस.एस. यूनिट, एन.सी.सी., आई.टी. सैल व रैगिंग सैल की सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम.के. कॉलेज विद्यार्थियों में उत्कृष्टता का पोषण करने वाली सर्वोतम शिक्षा व शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए जाना जाता है व साथ ही रचनात्मक और खेल प्रतिभा को भी प्रोत्साहित किया जाता है। कॉलेज के अत्याधुनिक बुनियादी ढ़ांचे और समर्पित स्टाफ  एक गुणवतापूर्वक शिक्षा सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को करियर गाइडैंस व प्लेसमैंट सैल के तहत अनुभवी पेशेवरों के रूप में भी प्रशिक्षित किया जाता है। परिणामत: वे शीर्ष कंपनियों में असाधारण प्लेसमैंट प्राप्त कर पाते हैं, जो वर्तमान समय की आवश्यकता है।