logo

छात्रों के लिए बड़ी मुसीबत! कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम शुरू लेकिन 3 साल से किताबें नहीं, लाइब्रेरी भी ठप

Raipur News: प्रदेश के 10 महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू तो कर दिया गया, लेकिन छात्रों को किन पुस्तकों से पढ़ाया जाएगा.
 
छात्रों के लिए बड़ी मुसीबत! कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम शुरू लेकिन 3 साल से किताबें नहीं, लाइब्रेरी भी ठप

New Education Policy: रायपुर। प्रदेश के 10 महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू तो कर दिया गया, लेकिन छात्रों को किन पुस्तकों से पढ़ाया जाएगा? इसके बारे में नहीं सोचा। तीन साल बाद भी प्रदेश के कॉलेजों की लाइब्रेरी में सेमेस्टर सिस्टम की पुस्तकें छात्रों के लिए नहीं पहुंची है।

छात्र रिफ्रेंस पुस्तकों से पढ़ने और सिलेबस बनाने के लिए मजबूर है। छात्रों की इस परेशानी से महाविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग ने हाथ खींच रखा है। जिम्मेदारों का कहना है, कि सिलेबस को अपलोड कर दिया गया है। पुस्तकें सिलेबस के अनुरुप अभी बाजार में नहीं आई है। जब पुस्तकें आएंगी, तो उन्हें खरीदकर छात्रों को उपलब्ध करवाएंगे।

chhattisgarhnews, cgnews, cgnews updates, cgnews hindi, CG Today News, CG latest news, CG hindi news, CG College News, CG Education department, CG Education system, CG government, CG Bigg news, Chhattisgarh hindi news, Chhattisgarh news today, Raipur

पढ़ाई पर पड़ रहा असर
छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध ना होने से उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है। जिन महाविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम लागू हैं। वहां बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए है या उनकी बैक आई है। छात्रों ने महाविद्यालयों पर नियम की सूचना ना देने और पढ़ाई समय पर ना कराने का आरोप भी लगाया है।

छात्रों के आरोपों पर महाविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन है। महाविद्यालय प्रबंधन और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी छात्रों पर ही लापरवाही का आरोप लगाकर खराब परिणाम का दोषी उन्हें ही बता रहे है।
 

New Education Policy, New Education Policy 2023, New Education Policy In CG, New Education Policy In Raipur, Semester system In CG, Semester system In Raipur, Semester Exam 2023, Semester Exam In CG, Semester Exam In Raipur, cg education department, cg education system, cg government, cg hindi news, cg latest news, cgnews, chhattisgarh hindi news, chhattisgarhnews, New Education Policy, Raipur, raipur education department, raipur hindi news, raipur latest news, Raipur news | Raipur News | News