logo

NEET UG 2023: 97 फीसदी बढ़ी MBBS की सीटें, जानें किस राज्य में कितनी, देखें पूरी लिस्ट

NEET UG 2023: MBBS seats increased by 97 percent, know how many in which state, see full list
 
NEET UG 2023: 97 फीसदी बढ़ी MBBS की सीटें, जानें किस राज्य में कितनी, देखें पूरी लिस्ट


NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 (NEET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए 6 अप्रैल 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 मार्च 2023 से जारी है. वहीं केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि 2014 से पहले 387 से 660 मेडिकल कॉलेजों में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है .


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने संसद में कहा कि उनकी सरकार में एमबीबीएस की सीटों में 97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2014 से पहले के 51,348 से अब तक 101,043, जिनमें से 52,778 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं और बाकी 48,265 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं.

वहीं बता दें कि नीट यूजी 2023 एग्जाम का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर जारी गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा. परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

पीजी सीटों में 110 प्रतिशत की हुई वृद्धि
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पीजी सीटों में 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2014 से पहले 31,185 से अब तक 65,335, इसमें 13,246 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) / फैलोशिप ऑफ नेशनल बोर्ड (FNB) पीजी सीटें और 1621 पीजी सीटें फिजिशियन कॉलेज में सर्जन (सीपीएस) की सीटें हैं.

MBBS Seats 2023 State Wise
तमिलनाडु- 11225
कर्नाटक – 11020
महाराष्ट्र – 10295
उत्तर प्रदेश – 9253
तेलंगाना – 7415
गुजरात – 6600
आंध्र प्रदेश – 5635
राजस्थान – 5075
पश्चिम बंगाल – 4825
मध्य प्रदेश – 4180
ये भी पढ़ें – K C Mahindra स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, मिलेगा विदेश में पढ़ने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में 1,300 नई एमबीबीएस सीटें बढ़ाने की घोषणा की है. साथ ही राज्य में 2023-24 शैक्षणिक वर्ष से 13 नए मेडिकल कॉलेज भी शुरू होंगे.