logo

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में हुआ सामाजिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन

Mhra Hariyana News सरसा । शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में हुआ सामाजिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन – बच्चों को पढ़ाई के साथ सामाजिक जागरूकता पर देना चाहिए ध्यान: डा. दिलावर सरसा । शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज के आईक्यूएससी और समान अवसर सेल के तत्वाधान में एससीएसटी वर्ग के छात्रों के लिए सामाजिक जागरूकता …
 
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में हुआ सामाजिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन

Mhra Hariyana News
सरसा ।
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में हुआ सामाजिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन
– बच्चों को पढ़ाई के साथ सामाजिक जागरूकता पर देना चाहिए ध्यान: डा. दिलावर
सरसा । शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज के आईक्यूएससी और समान अवसर सेल के तत्वाधान में एससीएसटी वर्ग के छात्रों के लिए सामाजिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन से सहायक प्राध्यापक सुरेश कुमार व डा. रंजीत सिंह ने भाग लिया।

मेहमानों का स्वागत करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलावर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक जागरूकता का ध्यान भी रखना चाहिए और सरकार से प्राप्त सभी योजनाओं का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। कॉलेज की तरफ से हमारी लगातार कोशिश रहती है कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाते रहे।

मुख्य वक्ता सुरेश कुमार व रंजीत सिंह ने छात्रों को उनके हितों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से एससी,एसटी वर्ग के छात्रों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिनमें आप छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है या नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त हासिल कर सकते है।

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं को समझने के लिए निरंतर अपने अध्यापकों के संपर्क में रहे और सरकार की वेबसाइट पर भी लगातार विजिट करते रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा नीति के तहत हर किसी को उसकी पढ़ाई पूरा करने का अधिकार है और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

लेकिन छात्रों को खुद भी इसके बारे में सारी जानकारी होना जरूरी है ताकि ये एक अभियान बन जाये और कोई बच्चा अपने अधिकारों और योजनाओं के फायदे से वंचित न रह जाये। इस मौके पर एससीबीसी सेल इंचार्ज अनिल रोहिला, आइक्यूएसी सेल कॉर्डिनेटर अनिल बेनिवाल के साथ साथ पवन कुमार, विनोद जांगड़ा और राहुल ग्रोवर भी मौजूद रहे।
follow now