Motorola Edge 30 Ultra हुआ 200MP कैमरा के साथ लॉन्च, खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
Mhara Hariyana News:
Motorola Edge 30 Ultra हुआ 200MP कैमरा के साथ लॉन्च, खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे आपMotorola 200MP Camera Mobile: देखें कीमत और फीचर्स (फोटो- मोटोरोला)
Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस मोटोरोला स्मार्टफोन को 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारा गया है, इसी के साथ मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में क्वालकॉम ब्रांड का फ्लैगशिप प्रोसेसर भी मौजूद है. इसके अलावा और कौन-कौन सी खूबियां इस डिवाइस में देखने को मिलेंगी, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.
Motorola Edge 30 Ultra स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: इस मोटोरोला फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. फोन एचडीआर10 प्लस, 1250 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन इलाइट गेमिंग फीचर्स भी मिलेंगे.
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्स का कैमरा सेंसर दिया गया है, बता दें कि फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं.
कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, 5जी, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और डिस्प्ले पोर्ट 1.4 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही आपको इस डिवाइस में फेस अनलॉक और थिंकशील्ड प्रोटेक्शन मिलेगी. इस फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.
बैटरी: 4610 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 125 वॉट टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है.
Motorola Edge 30 Ultra Price इस मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत 899 यूरो (लगभग 72,150 रुपये) तय की गई है, ये दाम फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस फोन के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, इंटरस्टैलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट.