logo

OnePlus Nord N20 SE: लॉन्च से पहले यहां से खरीदें 50MP कैमरे वाला फोन, बचेंगे Rs. 4000 ​​​​​​​

Flipkart पर लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE की बिक्री शुरू हो गई है
 
mobile

Mhara Hariyana News, Sirsa 

OnePlus Nord N20 SE: वनपल्स का अपकमिंग फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट किया गया है. फिलहाल यह फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन आप इसे 4,020 रुपए की छूट के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. यहां आप वनपल्स नोर्ड N20 SE की खासियतें देख सकते हैं.


भारतीय स्मार्टफोन बाजार में OnePlus के नए फोन ने धांसू एंट्री मारी है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE की बिक्री शुरू हो गई है. इस फोन को यूजर्स मात्र 14,979 में खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि अभी तक ये फोन भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है.

हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर यह फोन बिक्री के लिए मौजूद है. अगस्त 2022 में कंपनी ने चुनिंदा मार्केट में इस फोन का डेब्यू किया था. अगर आप एक बजट फोन की तलाश में हैं, तो यहां देखें इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स.


Flipkart से आप ना केवल OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन को लॉन्च होने से पहले खरीद सकते हैं, बल्कि फोन खरीदकर बढ़िया बचत भी कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से फोन खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन को 4,020 रुपए की छूट के बाद 14,979 में बेचा जा रहा है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट के अनुसार वनप्लस के फोन की वास्तविक कीमत 18,999 रुपए है. इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड के ऑफर के तहत 1,500 रुपए का डिस्काउंट अलग से मिलेगा.

OnePlus Nord N20 SE: स्पेसिफिकेशंस
Flipkart की वेबसाइट के मुताबिक OnePlus Nord N20 SE में यूजर्स को 6.56 इंच की स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन में 1612×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा. फोन की बेहतर परफार्मेंस के लिए वनप्लस ने इस फोन को MediaTek Helio G35 चिपसेट की सपोर्ट के साथ पेश किया है. स्टोरेज के लिए इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.