logo

त्यौहार पर Xiaomi दे रहा बंपर ऑफर, 5G फोन पर 11 हजार रुपये तक की विशेष छूट!

5G फोन पर 11 हजार रुपये तक की विशेष छूट!

 
त्यौहार आते ही Xiaomi दे रहा बंपर ऑफर, 5G फोन पर 11 हजार रुपये तक की विशेष छूट!

Mhara Hariyan News: नई दिल्ली। आज के समय मे कई शानदार फीचर्स वाले मोबाइल बाजार में पेश किए जा रहे है हर कोई शानदार कैमरे के साथ शानदार डिस्प्ले वाला 5G फोन लेना चाहता हैय़ यदि आप भी मोबाइल फोन लेने की सोच रहे है तो आपकी जरुरतों को पूरा करने के लिए एक शानदार ऑफर बाजार में आया है।

 Offer has come in the market. You can buy Xiaomi 12 Pro 5G from the company's website with a great discount of up to Rs.11 thousand only and if you use ICICI Bank's card to buy Xiaomi 12 Pro 5G, then you will get a discount of up to Rs.6 thousand. You will get a chance to get Along with this, the company is also giving an extra discount of Rs 5000 at the time of checkout on the phone. With both these offers, the total discount available on the phone becomes Rs.11 thousand.

कंपनी की वेबसाइट से Xiaomi 12 Pro 5G को आप मात्र 11 हजार रुपये तक बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं और अगर आप Xiaomi 12 Pro 5G खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का उपयोग करते हैं, तो इसमें आपको 6 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी फोन पर चेकआउट के समय 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है । इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 11 हजार रुपये का हो जाता है । 

Great Features and Specifications of Xiaomi 12 Pro 5G The company is giving you this phone with a 6.73-inch QHD+ E5 LTPO 2.0 AMOLED display with 1440×3200 pixels resolution in the form of great features of this phone. The special feature of this display is that it supports refresh rate of 120Hz and touch sampling rate of 480Hz. Gorilla Glass Victus is also being given for display protection in this phone with HDR10+ and Dolby Vision.


Xiaomi 12 Pro 5G के शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी आपको इस फोन शानदार फीचर्स के रूप में ये फ़ोन 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.73 इंच के QHD+ E5 LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले के साथ दे रही है । यह डिस्प्ले की खास बात ये है कि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। HDR10+ और डॉल्बी विजन से वाले इस फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया जा रहा है।

कैमरा सेटअप

Xiaomi 12 Pro 5G का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है । प्रोसेसर की अगर बात की जाये तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा हुआ है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। ये फ़ोन कैमरा फ्रेंडली लोगो के लिए खास साबित हो सकता है। 

This phone of Xiaomi 12 Pro 5G is available with up to 12 GB of RAM and up to 256 GB of internal storage. If we talk about the processor, then it has a Snapdragon 8 Gen 1 chipset. For photography, the phone has a triple rear camera setup with LED flash. It includes a 50-megapixel primary camera with a 50-megapixel ultra-wide angle lens and a 50-megapixel telephoto lens. For selfie, you will get to see a 32-megapixel front camera on the front of the phone. This phone can prove to be special for camera friendly people.

 
कंपनी फ़ोन के साथ दे रही कई सर्विसेज
इतना ही नहीं, कंपनी इस फोन के खरीददारों को तीन महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है । Xiaomi 12 Pro 5G 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत बिना किसी ऑफर 62,999 रुपये है। कंपनी द्वारा दिए जाने वाले सभी ऑफर के साथ यह फोन आपको 62,999 रुपये की बजाय 51,999 रुपये में अवेलेबल है |  The company is providing many services with the phone Not only this, the company is also giving free subscription to YouTube Premium for three months to the buyers of this phone. Xiaomi 12 Pro 5G comes with up to 12GB of RAM and 256GB of internal storage. If we talk about its price, then its starting price is Rs 62,999 without any offer. With all the offers given by the company, this phone is available to you for Rs 51,999 instead of Rs 62,999.