logo

Bhojpuri Video: अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाने पर रोमांटिक डांस , रितेश पांडे ने जमकर किया रोमांस

Songs of Bhojpuri's, Akshara Singh, Akshara Singh latest dance video ,top Akshara Singh dance video , Akshara Singh dance vidweo , latest Akshara Singh romantic dance video , Akshara Singh viral video ,top Akshara Singh dance video , latest Akshara Singh dance video,]
 
 
Bhojpuri Video: अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाने पर रोमांटिक डांस , रितेश पांडे ने जमकर किया रोमांस

Bhojpuri Video: भोजपुरी इंटसट्री की जानी मानी अदाकारा अक्षरा सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनीं ही रहती हैं. हाल ही में वो अपने को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी हुई थीं.

Bhojpuri Video

वहीं अब उनका एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल उनका ये गाना पुराना है और इसमें उनके साथ भोजपुरी के एक्टर रितेश पांडे जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri Video


दोनों का सेज पर करो ना प्यार तभी तो परिवार बढ़ेगा नाम का एक ओल्ड सांग यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह और डांस मूव्स दिखाते नज़र आ रहा हैं.

Bhojpuri Video

इस गाने को CV films के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है, जिसे अब तक इसे 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Bhojpuri Video

इसमें दोनों की सिजलिंग कैमेस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है.

Bhojpuri Video


अक्षरा सिंह और रितेश पांडे के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Bhojpuri Video

 एक यूजर्स ने कॉमेन्ट बॉक्स में लिखा- क्या डांस करती हैं आप मैडम. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों की कैमेस्ट्री लाजवाब है’. एक यूजर ने लिखा-‘ दोनों का गाना आज भी धमाल मचा रहा है’.

Bhojpuri Video

बता दें, ये गाना इसी साल जनवरी के महीने में रिलीज किया गया था. जिसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं जल्द ही अक्षरा  फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ में निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं.

Bhojpuri Video


जिसमें निरहुआ एक घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वैज्ञानिक अपने स्तर से कोई ना कोई प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन उसमें सफल नहीं होते हैं.

Bhojpuri Video

फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार अक्षरा सिंह निभा रही हैं.

Bhojpuri Video

अक्षरा के अलावा फिल्म में श्रुति राव भी नजर आने वाली हैं.

Bhojpuri Video

इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.