logo

गाजियाबाद : देवर के प्यार में पागल भाभी ने किया ऐसा काम, डर गया पूरा परिवार

Ghaziabad,Ghaziabad news,Ghaziabad news in hindi,Ghaziabad latest news,latest news,love affair ,love eaffair nbews,extramarital affair ,extramarital affair news,extramarital affair news in hindi,extramarital affair latest news,extramarital affair latest news in hindi,affair with devar

 
गाजियाबाद : देवर के प्यार में पागल भाभी ने किया ऐसा काम, डर गया पूरा परिवार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने जीजा के साथ सो रहे अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद महिला रात में नहाकर बच्चों के साथ सो गई. अगली सुबह जब परिवार को पता चला तो वे सदमे में आ गए। जांच के बाद पुलिस ने महिला और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह जानने में पुलिस भी हैरान थी.

love eaffair nbews

अयाज का शव घर में खून से लथपथ मिला

जानकारी के मुताबिक घटना गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके की है। यहां एयाज (35) अपनी पत्नी सजरा खातून और बच्चों के साथ रहता था। रविवार सुबह उसका घर में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या की है। परिवारवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।

sexy bahbhi

सीसीटीवी में दिखा बुर्का पहले एक शख्स
पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उन्होंने देखा की रात को करीब दो बजे कोई बुर्का पहन कर गली में आ रहा था। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि उसकी चाल देखकर नहीं लग रहा था कि वह कोई महिला। पुलिस ने मामले की गंभीरता के साथ जांच की तो कलई खुलती चली गई। परिवारवालों से मामले में बात की गई। तो एक शख्स आमिर (एयाज का छोटा भाई) के बयान कुछ विरोधाभासी लगे। पुलिस को शक हुआ।


देवर-भाभी में दो साल से अवैध संबंध
जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ हुई तो उसने अपना मुंह खोल दिया। उसने बताया कि भाभी (सजरा) और उसके बीच दो साल से अवैध संबंध थे, लेकिन कुछ समय पहले एयाज को इस बात की भनक लग गई। घर में क्लेश हुआ तो वह इलाके में ही दूसरी जगह किराए पर रहने लगा। इसके बाद भाभी सजरा और देवर आमिर ने एयाज को खत्म करने की योजना बनाई। रात को आमिर बुर्का पहन कर घर पहुंचा। तो सजरा ने दरवाजा खोल दिया।


पहले पेट और सीने को गोद डाला, फिर रेता गला
एयाज उस वक्त गहरी नींद में सो रहा था। गाजियाबाद के एसपी देहात इराज राजा ने बताया कि आमिर ने जाते ही एयाज के पेट और सीने पर चाकू से कई प्रहार किए। इसके बाद सजरा ने चाकू से उसका गला रेत दिया। फिर आमिर घर की दीवार कूद कर फरार हो गया। वहीं सजरा रात में ही नहा धोकर अपने बच्चों के साथ सोने के लिए चली गई। सुबह मामले की जानकारी हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया है।