Sapna Chaudhary Sexy Video Viral: सपना चौधरी ने स्टेज पर मटक-मटक कर किया डांस, अदाओं पर फिदा हुए फैंस
नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वो नाम जो अपने ठुमको के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. सपना के गाने हर सीजन में हिट हैं. हाल ही में सपना का नया गाना ‘जलेबी’ यू-ट्यूब पर आया, जिसको फैंस अपना प्यार दे रहे हैं.
सपना के नए ही नहीं पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर हिट हैं. सपना के ठुमको (Sapna Chaudhary Dance) की दीवानगी ही हैं, जो बार-बार पुराने गाने वायरल (Viral Video) हो जाते हैं.
उनके डांस का अपना एक अलग अंदाज है. सपना के गानों का खुमार बूढ़े हों या जवान सब पर ही छाया रहता है. उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले डांस को देखर कर हर कोई नाचने पर मजबूर हो जाता है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने रिएलिटी शोज, म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों तक का सफर भी तय कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी अपने फैंस के लिए उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस करनी बंद नहीं की है,
क्योंकि वह जानती हैं कि डांस के बदौलत ही उन्हें अहम पहचान मिली है. सपना की अदाओं को देखकर हर इंसान उनके ही रंग में रंग जाता है. सपना का एक गाना काफी हिट हुआ जिसमें उन्होंने हरियाणवी गाना सॉलिड बॉडी (Solid Body)पर ठुमके लगाए.
इस दौरान सपना ने ब्लू और गोल्डन सूट में पहन रखा है. सपना ने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है. सपना की एक झलक पाने के लिए वीडियो मेंभीड़ बेकरार नजर आ रही है. यूट्यूब पर वीडियो को अब तक 67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आपको बता दें कि हरियाणवी फिल्मों में तहलका मचाने के बाद बिग बॉस में नजर आई थीं. बिग बॉस में उनकी पारी हंगामाखेज रही थी और उन्होंने बिग बॉस में जमकर धमाल मचाया था.
बिग बॉस से बाहर आने के तुरंत बाद ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा में काम मिल गया. सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं और उनकी पहली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' रही थी.