Sara Ali Khan Hot Photos: दीवाली पर Sara Ali Khan पहने बार्बी स्टाइल पिंक लहंगा
Nov 8, 2023, 15:48 IST

Diwali Party Outfits : बी-टाउन में दिवाली सेलिब्रेशन जोर-शोर से शुरू हो चुका है. हर साल, प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित दिवाली समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार पारंपरिक पोशाक में पार्टी परेड को रोशन करते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने कभी भी इंडियन आउटफिट से परहेज नहीं किया है. एक्ट्रेस के लहंगे पहनावे ने अक्सर फैशन को नया मोड़ दिया है.
सारा ने मनीष मल्होत्रा के दिवाली सेलिब्रेशन के लिए मनीष मल्होत्रा के रैक्स में से एक लहंगा चुना. इस पहनावे में गुलाबी आधार पर विस्तृत चांदी के रूपांकन हैं.
उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन और हॉल्टर नेक वाली सिल्वर रंग की छोटी चोली चुनी. एक्ट्रेस ने सादा मेकअप चुना है, जिसमें उनके होठों पर गुलाबी रंग का आभास है. अभिनेत्री ने अपने बालों को स्लीक अपडू में बांधते हुए एक सिंपल ग्लैम लुक अपनाया.