logo

VIDEO: चलती ट्रेन में युवती ने भोजपुरी गाने पर लगाए जमकर ठुमके, यात्री बोल उठे - वाह मजा आ गया!

Instagram Reel, Viral Reel, Train Reel, Khesari Lal Yadav Reel, Khesari Lal Yadav Songs, Khesari Lal Yadav Video, Viral Video, Viral Reel, Bhojpuri Songs, bhojpuri video
 
VIDEO: चलती ट्रेन में युवती ने भोजपुरी गाने पर लगाए जमकर ठुमके, यात्री बोल उठे - वाह मजा आ गया!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रील खूब वायरल हो रही है और तहलका मचा दिया है। यात्रियों से भरी ट्रेन में एक युवती कट फट जिंस पहने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही है। इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। दरअसल इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने बनाया है।  
viral train dance video
इंटरनेट के दौर में रील्स बनाने का ट्रेंड आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गया है।  इसकी वजह से कई बार कई बार दूसरे व्यक्तियों को असुविधा होती है। तो कई बार बीच रास्ते पर लोगों को अचानक नाचते गाते देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है और बाद में माजरा समझ आने पर मजे से देखता है।



ऐसे में बीते कुछ वक्त से मेट्रो, ट्रेन, सार्वजनिक जगहों इत्यादि पर लोग नाचते, गाते, प्रैंक करते हुए रील्स बनाते हैं। इसी बीच चलती हुए ट्रेन में एक युवती ने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए। दरअसल, युवती ने पश्चिम बंगाल में चलती हुए ट्रेन में ठुमके लगाए और वह वायरल हो गई। इंटरनेट पर हर जगह युवकी का वीडियो दिखाई दे रहा है।
viral train dance video

कौन है ट्रेन में ठुमके लगाने वाली युवती?
यात्रियों से भरी हुई ट्रेन में ठुमके लगाने वाली युवती का नाम सहेली रुद्रा है और वह खुद को इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर बताती है। जिसके आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह सवा सौ लोगों को फॉलो करती है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए सहेली रुद्रा ने लिखा कि चलो हम भी बना लिए... इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस वीडियो में सहेली रुद्रा एक शर्ट और फटी हुई जींस जिसे रिप्ड जींस कहा जाता है, पहने हुए दिखाई दे रही है।

viral train dance video

सनद रहे कि कई बार तो रील्स बनाने के चक्कर में लोगों को जोखिम भरे कार्य करते हुए भी देखा गया है, जो बेहद खतरनाक है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। कुछ वक्त पहले दिल्ली मेट्रो में बढ़ते हुए रील्स के ट्रेंड को देखते हुए डीएमआरसी ने चेतावनी भी जारी की थी।