गाजियाबाद के हिंडन नदी में नहाने गए दो बच्चे बहे, गोताखोर तलाश में जुटे; परिवार का रो रोकर बुरा हाल

Mhara Hariyana News, Ghaziabad : गाजियाबाद स्थित नंदग्राम गांव के दो बच्चे सोमवार सुबह हिंडन नदी में नहाने गए थे और नहाते वक्त तेज बहाव के करने बह गए। घर वालों को इसकी सूचना मिली तो सभी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना के बाद से इलाके में गम का माहौल है, दूसरी तरफ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मौके पर पहुंची Police Team ने बताया कि घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। फिलहाल दोनों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।
थाना नंदग्राम के एसपी ने बताया कि दो बच्चे शिवम उम्र 13 वर्ष व कल्लू उम्र सात वर्ष, जो हिंडन नदी मे तैरने आये थे, हमें सूचना मिली की ये दोनों डूब गए हैं। घटना को तत्काल स्थानीय Police Team व पीआरवी द्वारा अटेंड किया गया। स्थानीय गोताखोर, एनडीआरएफ Team व फायर सर्विस की Team मौके पर है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।