logo

शिविर में 85 रक्तदाताओं ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

राजकीय वेटनरी पोलिक्लिनिक सिरसा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 
 
े

सिरसा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग, सिरसा व शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के सहयोग से राजकीय वेटनरी पोलिक्लिनिक सिरसा के परिसर में सुनीता दुग्गल सांसद सिरसा व उपायुक्त सिरसा पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में जिला के पशु चिकित्सकों, वीएलडीए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, प्रैस प्रवक्ता, पशुपालकों ने काफी तादाद में पहुंच कर रक्तदान किया।

डा. विद्यासागर बांसल, उपनिदेशक सघन पशुधन विकास परियोजना सिरसा ने अपनी धर्मपत्नी निधि बांसल सहित रक्तदान किया। शिविर में कुल 85 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिये नीरज कुमार व प्रियंका वीएलडीए द्वारा निर्मित सैल्फी प्वाइंट ने सभी को आकर्षित किया।

ी

डा. बांसल ने रक्तदान की महत्त्ता बारे बताया कि रक्तदान से शरीर में तनाव कम होता है, भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है। ब्लड प्रेशर व दिल के दौरे का जोखिम कम होता है तथा हम किसी अन्य इंसान का जीवन बचाने में सहायक बनते हैं। शिविर के सफल आयोजन हेतू विभागीय सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ डा. सुरेन्द्र, डा. बृजलाल, डा. गिल, डा. पूर्ण, डा. ललित, डा. मदन लाल, वी एल डी ए रविन्द्र, राकेश, सौरभ, दिग्गजय, राजेन्द्र, सुरेश, गुलाब सिंह, प्रवीण का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में पशुपालन एवं डेयरी विभाग, सिरसा की तरफ  से शिव शक्ति से आए डा. आर एम अरोड़ा व उनकी टीम का रक्तदान शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतू आभार प्रकट किया।
फोटो: