logo

Post Office Saving Schemes पर बढ़ा ब्याज, क्या अब बैंक भी बढ़ाएंगे बचत योजनाओं की दरें

Interest increased on Post Office Saving Schemes, will now banks also increase the rates of savings schemes
 
Post Office Saving Schemes पर बढ़ा ब्याज, क्या अब बैंक भी बढ़ाएंगे बचत योजनाओं की दरें
WhatsApp Group Join Now


Small Saving Schemes Interest Rate Hike: देश में करोड़ों लोग हर महीने अपनी छोटी-छोटी बचत को पोस्ट ऑफिस या सरकार की अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम में जमा करते हैं. सरकार के लिए भी ये योजनाएं बूंद-बूंद से सागर भरने के समान हैं, वहीं लोगों को इस पर ब्याज भी मिलता है. अब साल 2022 के अंत से ठीक पहले सरकार ने पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम्स की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, ऐसे में ये सवाल जरूर उठता है कि क्या बैंक भी अपनी सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर बढ़ाएंगे. चलिए जानते हैं…


सरकार अपनी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए तिमाही आधार पर ब्याज दर की घोषणा करती है. शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड और कुछ योजनाओं को छोड़कर बाकी स्कीम्स के लिए ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. ये ब्याज दरें जनवरी से मार्च की अवधि के लिए मान्य होंगी.

इन स्कीम पर बढ़ गई हैं ब्याज दरें
सरकार ने जिन सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर को बढ़ाया है उनमें पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, राष्ट्रीय बचत पत्र और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम शामिल हैं. अब पोस्ट ऑफिस में कराई जाने वाली एफडी पर 1.10 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा. वहीं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर 6.8 प्रतिशत की जगह 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 7.6 प्रतिशत के मुकाबले 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का फायदा किसान विकास पत्र पर भी मिलेगा. इस पर अब 6.7 प्रतिशत की जगह 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

बैंक बढ़ाएंगे अपनी योजनाओं की ब्याज
हाल में जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की, तो उसके बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. बैंक एफडी पर ब्याज दर मई 2022 के बाद से लगातार बढ़ रही हैं. कुछ बैंक 7 प्रतिशत से अधिक का ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. अब जब सरकार ने भी अपनी सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं, तो बैंकों पर भी अपनी बचत जमा योजनाओं पर ज्यादा ब्याज देने का दवाब बढ़ेगा.