logo

PM Kaushal vikas Yojana: 20 लाख से भी ज्यादा लोगों को मिल चुका है रोजगार, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सरकार की तरफ से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाते हैं।
 
PM Kaushal vikas Yojana: More than 20 lakh people have got employment, can apply like this
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi सरकार की तरफ से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाते हैं। केंद्र सरकार द्वारा पीएम कौशल विकास योजना चलाई जा रही है। ऐसे में युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। 

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की मानें, तो इन योजना के तहत अब तक 1.37 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और लगभग 24.42 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।

इसके  साथ ही अब तक कुल 1.42 करोड़ से अधिक लोगों ने नामांकन कर लिया है। सरकार के इस प्रयास के बेरोजगारी दर में कहीं न कहीं थोड़ी लगाम जरुर लगेगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करना है, जिसमें अलग- अलग क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वह आत्मनिर्भर बन कर अपनी आजीविका हासिल कर पाएं तथा देश अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें।

दूसरे शब्दों में कहें, तो देश की बेरोजगारी दर में कमी आए तथा रोजगार के अवसर बढ़ें। प्रशिक्षण के बाद कौशल युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कैसे करें आवेदन ( How to apply PM Kaushal Vikas Yojana)

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। 

    इसके बाद Quick link के विकल्प पर क्लिक करें।

    जिसमें आपको स्किल इंडिया के लिंक दिखेगा।

    अब आपके सामने आई वांट टू स्किल माइसेल्फ (I want to Skill myself)  का विकल्प मिलेगा।

    इसके बाद पंजीकरण फार्म खुलेगा।

    जिसमें मांगी गई सारी डिटेल्स भर दें।

    आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आप प्रशिक्षण केंद्र की खोज कर सकते हैं।

english news:

Mhara Hariyana News, New Delhi: Many steps are taken by the government to make people self-reliant. PM Kaushal Vikas Yojana is being run by the Central Government. In such a situation, by training the youth, they can be made self-reliant.

According to the data released by the government, so far more than 1.37 crore people have been trained under these schemes and more than 24.42 lakh people have got employment.

With this, a total of more than 1.42 crore people have enrolled so far. Due to this effort of the government, there will definitely be some restraint in the unemployment rate.
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)

The objective of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana is to train the unemployed youth of the country, in which training is being given to the youth in different areas. So that they can earn their livelihood by becoming self-reliant and contribute to the country's economy.

In other words, the unemployment rate of the country should decrease and employment opportunities should increase. After the training, skill youth are given certificates.

How to apply PM Kaushal Vikas Yojana

To apply for Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana, first you have to go to the official website.

After that click on the option of Quick link.

In which you will see the link of Skill India.

Now you will get the option of I want to Skill myself.

After that the registration form will open.

In which fill all the details asked.

You can search for the training center only through the official website.