logo

अगर आपके पास है 2000 के नोट तो न करें चिंता, यूं बदले जा सकेंगे नोट

If you have 2000 notes then do not worry, this way the notes can be changed
 
 
a
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, New Delhi, नई दिल्ली। अगर आपके पास 2000-2000 रुपये के नोट हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बेशक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया। लेकिन RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करवाने के निर्देश दिये हैं।

अब आपके मन में ख्याल उठ रहा होगा कि पिछली नोटबंदी की तरह इस बार भी नोट बदलवाने के लिए बैंकों के आगे लाइन में लगना पड़ेगा, परेशानियां झेलनी पड़ेगी। ऐसा बिलकुल नहीं है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक की शाखा से नोट बदलवा सकता है और चाहे उसका उस बैंक में बैंक खाता हो अथवा न हो। एक बार में 20 हजार रुपये यानि 2000 के दस नोट बदले जा सकते हैं इसके अलावा अपने बैंक खाते में कोई व्यक्ति कितने भी 2000 के नोट जमा करवा सकता है। इस पर कोई पाबंदी नहीं है। 


नोट बदलने को लेकर ये रहेगा प्रोसेस

1. कहां से बदल सकते हैं 2 हजार के नोट 
जवाब:  किसी भी बैंक की शाखा में जाकर दो हजार रुपये के नोट बदले जा सकते हैं। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा और अगर कोई बैंक कर्मी नोट बदलने की एवज में चार्ज मांगता है तो उसकी शिकायत हो सकती है। 

2. बैंक अकाउंट न होने पर कैसे बदले जाएंगे नोट 
कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं। उस बैंक में बैंक अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है। बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा। जिसमें अपना नाम, पता, पहचान पत्र विवरण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट नरेगा कार्ड और जनसंख्या रजिस्टर) और अपने नोटों की डीटेल्स भी भरनी होगी।


3. बैंक खाते में कितने नोट एक बार में जमा करवा सकते हैं। 
अगर किसी बैंक में आपका खाता है तो आप बैंक में कितने भी नोट जमा करवा सकते हैं। 


4. नोट बदलने के लिए बैंक में कोई चार्ज अदा करना पड़ेगा?
नहीं, दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए आपको कोई भी चार्ज (शुल्क) नहीं देना होगा। ये बिल्कुल फ्री है। अगर कोई कर्मचारी आपसे नोट बदलने की एवज में चार्ज मांगता है तो आप बैंक अधिकारी या बैंकिंग लोकपाल में इसकी शिकायत कर सकते हैं।