logo

LPG Gas Subsidy Check: आ गया गैस सब्सिडी का पैसा, यहाँ से LPG गैस सब्सिडी चेक करे

LPG Gas New Rate, LPG Gas Subsidy, LPG Gas Subsidy Check
 
LPG Gas Subsidy Check: आ गया गैस सब्सिडी का पैसा, यहाँ से LPG गैस सब्सिडी चेक करे

Mhara Hariyana News, LPG Gas Subsidy Check- केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन वाले ग्राहकों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। एलपीजी गैस पर सब्सिडी ऐसे नागरिकों को प्रदान की जा रही है जिन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लिया है अगर आपके पास जो गैस कनेक्शन है अगर वह पीएम उज्जवला योजना के माध्यम से ही मिला है तो ऐसे में आपको भी गैस सब्सिडी जरूर मिल रही होगी अगर आपने अभी तक यह सब्सिडी चेक नहीं की है और अब आप गैस सब्सिडी को चेक करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें उपयोग में लेकर आप सब्सिडी को चेक कर सकेंगे।


हम एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करने के सबसे आसान तरीकों को जानेंगे। इस लेख में आगे बताए जाने वाले महत्वपूर्ण तरीकों को अपनाकर अनेक नागरिक समय-समय पर एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करते हैं। जिन भी नागरिकों को एलपीजी गैस सब्सिडी प्रदान की जा रही है उन्हें डायरेक्ट बैंक खाते के अंतर्गत ही प्रदान की जा रही है ऐसे में गैस सब्सिडी को चेक करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंतिम शब्द तक जरूर पढ़ें।


LPG Gas Subsidy Check
सरकार के द्वारा घोषणा करके सभी लाभार्थियों को एलपीजी गैस पर अच्छी सब्सिडी प्रदान की जा रही है। लगभग सभी राज्यों के अंतर्गत नागरिक सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं। एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक करने के विभिन्न तरीके हैं जैसे की आप नेट बैंकिंग एप्लीकेशन का उपयोग करके एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके भी एलपीजी गैस सब्सिडी को चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त भी और अनेक तरीके मौजूद हैं। आगे आपको विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप गैस सब्सिडी चेक करने से संबंधित जानकारी बताई जाएगी।

जब भी हम एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हैं तो वहां पर हमें पुरी राशि देनी होती है, लेकिन फिर हमारे बैंक खाते के अंतर्गत सब्सिडी भेज दी जाती है। तो किसी भी माध्यम को अपनाकर आपको बैंक खाते को चेक करना है इससे आपको पता चल जाएगा कि आखिर में आपके बैंक खाते के अंतर्गत सब्सिडी की राशि भेजी गई है या नहीं। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी घर बैठे ही संबंधित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गैस सिलेंडर सब्सिडी को चेक कर सकते हैं।


इन नागरिकों की एलपीजी गैस सब्सिडी बंद
जैसा कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले नागरिकों के लिए ई केवाईसी को करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं सरकार के द्वारा नागरिकों को समय सीमा भी दी गई है जिसके चलते नागरिकों को समय अनुसार ही ई केवाईसी करवानी होगी। जो नागरिक ई केवाईसी नहीं करवा रहे हैं ऐसे नागरिकों को सब्सिडी मिलनी बंद भी हो सकती है तो ऐसे में बिना देरी किए ई केवाईसी ज़रूर करवाए।

जिन भी नागरिकों ने ई केवाईसी नहीं करवाई है ऐसे सभी नागरिक ई केवाईसी करवाने के लिए नजदीक में मौजूद गैस सिलेंडर कार्यालय में जाकर वहां से आसानी से ई केवाईसी करवा सकते हैं।


एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कैसे करें?
एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर चले जाना है।
अब आपको गैस कंपनियों के फोटो दिखाई देंगे तथा नाम भी तो आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर के फोटो पर क्लिक करना है जैसे कि मान लेते हैं की अगर आप भारत गैस का उपयोग करते हैं तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
अब पहले से इस वेबसाइट पर आईडी बनी होने पर साइन इन कर सकते हैं।
यदि आईडी नहीं है तो ऐसे में न्यू यूजर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और जानकारियां दर्ज करके वेबसाइट के होम पेज पर चले आना है।
अब सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने जानकारी आ जाएगी की आपको अब तक किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी प्रदान की गई है, तथा अभी गैस सिलेंडर भरवाने पर आपको सब्सिडी दी गई है या नहीं।
अब एलपीजी गैस सब्सिडी चेक आप आसानी से कर सकेंगे क्योंकि जानकारी आपको बता दी गई है। जैसे ही सब्सिडी के पैसे आपके बैंक खाते के अंतर्गत आते है तो खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस जरूर मिलता है तो आप उस एसएमएस को देखकर भी जान सकते हैं कि आपको सब्सिडी मिली है या नहीं। इसके अतिरिक्त आप नेट बैंकिंग एप्लीकेशन के अंतर्गत हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

Read This Article In English- 

Mhara Haryana News, LPG Gas Subsidy Check- The Central Government is providing subsidy on gas cylinders to the customers with LPG gas connections. Subsidy on LPG gas is being provided to such citizens who have taken the benefit of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana. If the gas connection you have is only through PM Ujjwala Yojana, then you too must be getting gas subsidy. If you have not checked this subsidy yet and now you want to check the gas subsidy, then we will tell you some methods using which you will be able to check the subsidy.


We will know the easiest ways to check LPG gas subsidy. Many citizens check LPG gas subsidy from time to time by adopting the important methods mentioned further in this article. All the citizens to whom LPG gas subsidy is being provided, it is being provided under the direct bank account, hence for important information related to checking the gas subsidy, read this article till the last word.


LPG Gas Subsidy Check
By announcing good subsidy on LPG gas is being provided to all the beneficiaries by the government. Citizens are taking advantage of the subsidy in almost all the states. There are various ways to check LPG gas subsidy like you can check LPG gas subsidy using net banking application and apart from this you can also check LPG gas subsidy using your smartphone. Not only this, there are many other methods also. Further, you will be given detailed information related to checking gas subsidy step by step.

Whenever we buy LPG gas cylinder, we have to pay the full amount there, but then the subsidy is sent to our bank account. So by adopting any medium, you have to check your bank account, this will let you know whether the subsidy amount has finally been sent to your bank account or not. Apart from this, you can also check the gas cylinder subsidy online from the comfort of your home through the respective official website.


LPG gas subsidy of these citizens stopped
As the government has made it mandatory for citizens taking gas connections under the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana to get e-KYC done. At the same time, the government has also given a time limit to the citizens, due to which the citizens will have to get the e-KYC done as per the time. Those citizens who are not getting the e-KYC done may stop getting the subsidy, so in such a situation, get the e-KYC done without any delay.

All the citizens who have not got the e-KYC done can easily go to the nearest gas cylinder office and get the e-KYC done from there.


How to check LPG gas subsidy?
To check LPG gas subsidy, first of all you have to go to the website.
Now you will see the photos of the gas companies and also their names. You have to click on the photo of your service provider. For example, let's say if you use Bharat Gas, then you have to click on it.
Now you can sign in if you already have an ID on this website.
If you do not have ID, then you have to click on the New User option and enter the information and go to the home page of the website.
Now click on the cylinder booking history option.
Now you will get information about how much subsidy has been provided to you on which cylinder till now, and whether you have been given subsidy on filling the gas cylinder or not.
Now you will be able to check LPG gas subsidy easily because the information has been given to you. As soon as the subsidy money comes into your bank account, you definitely receive an SMS on the mobile number linked to the account. You can also check that SMS to know whether you have received the subsidy or not. Apart from this, you can check history under net banking application.