जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने बाल भिक्षावृत्ति पर रोक के लिए शहर के हॉट स्पॉट एरिया पर की रेड
![d](https://mharahariyana.com/static/c1e/client/96953/uploaded/877bc835c1c8e24b4c1dd2db62bdf748.jpg)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार सिरसा शहर में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने शहर के विभिन्न हॉट स्पॉट एरिया बस स्टैड, बरनाला रोड़, बाजार एरिया, रेलवे स्टेशन, जेजे कॉलोनी, रेलवे फाटक आदि में रेड की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा भिक्षावृत्ति रोकने व स्ट्रीट चाइल्ड, घुमंतू, बाल मजदूरी कर रहे बच्चों के पुनर्वास के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत समय-समय पर विभागीय टीम द्वारा मानव तस्करी निरोधक इकाई राज्य अपराध शाखा के सहयोग से शहर के हॉट स्पॉट एरिया में रेड की जाती है ताकि सिरसा शहर में भिक्षावृत्ति पर पूर्णत: रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि भिक्षावृत्ति करते पाए जाने वाले सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति परिवार में सौंपा जाता है। इन बच्चों को काउंसलिंग के दौरान शिक्षा से जोड़ने का प्रयास भी किया जाता है तथा परिवारजनों को भी समझाया जाता है कि वे अपने बच्चों ध्यान रखें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी बच्चे का भीख न दें, आपके ऐसा करने उन्हें गलत आदत पड़ती है और कई बार नागरिक स्वयं धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि रेड के दौरान बस स्टेड में दुकानदारों से बातचीत की गई और उन्हें भिक्षावृत्ति पर रोक लगवाने में सहयोग की अपील की गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर आई ट्रेन में भी जाकर जांच की गई कि कोई बच्चा भिक्षावृत्ति तो नहीं कर रहा। इस दौरान रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से भी चर्चा की गई। उन्हें बताया गया कि यदि कोई बच्चा भिक्षावृत्ति करता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें। साथ ही स्थानीय जेजे कॉलोनी के राजकीय स्कूल में सभी आंगनवाड़ी सैंटरों की कर्मचारियों की बैठक ली, बैठक में उन्हें बताया कि स्थानीय महिलाएं व बच्चे भी मौजूद रहे। तत्पश्चात कॉलोनी में रैली भी निकाली गई, जिसमें आमजन को बाल भिक्षावृत्ति पर रोक के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान रेड टीम में संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी, सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी, आउट रीच वर्कर प्रदीप, सुपरवाइजर बलविंद्र मानव तस्करी निरोधक इकाई राज्य अपराध शाखा सिरसा से हेड कांस्टेबल नरेश, राजेश, शामिल थे।