logo

नशे को जड़ से मिटाने के लिए अधिकारियों ने की वर्कशाप, शपथ रोकेंगे नशा

 
s

 
सिरसा ।
जिला में ड्रग्स के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की स्थानीय पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

s
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा जिला से नशे को जड़ से मिटाने के लिए जिला प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की रेड के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ रहें और पुलिस टीम के सहयोग से रेड को सफल बनाएं। समाज से बुराई को मिटाने के लिए आमजन से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करें ताकि हमारी युवा पीढी को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को जिलेे को नशा मुक्त करने की शपथ भी दिलवाई।
पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण ने कहा कि जिले से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जिला पुलिस मुसतैद है। उन्होंने कहा कि नशे की ओवरडोज के कारण मरने वालों के ब्यान के आधार पर ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ धारा 304, 328, 308 व 326 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाही की जाएगी। देखने में आया है कि ड्रग्स सप्लायर आजकल ड्रग्स की कम मात्रा में सप्लाई करते हैं ताकि वे पकड़े जाएं तो उन्हें कम सजा हो। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने कार्यशाला में उपस्थित न्यायपालिका के प्रतिनिधि से अनुरोध किया कि ड्रग्स की कम मात्रा के साथ पकड़े जाने वाले अपराधियों को अधिक से अधिक सजा सुनाई जाए।
एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इस वर्ष ड्रग्स से संबंधित 239 मामले दर्ज किए गए हैं और 405 संदिग्ध लोग चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत संदिग्धों की संपत्ति को भी चिन्हित किया जा रहा है। दीप्ति गर्ग ने कहा कि पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अबतक लगभग 25 हजार लोगों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया जा चुका है। कार्यशाला में एसीयूटी शाश्वत सांगवान ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को जिला में नशा मुक्ति बारे तैयार किए गए प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।