युवा देश का उज्जवल भविष्य है, इसलिए नशे से दूर रह कर शिक्षा तथा खेलकूद में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें
सिरसा नशे जैसी बुराई को समाज से पूरी तरह से नष्ट करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी ताकि पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है, परंतु इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है। जिला पुलिस जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, वहीं आमजन को नशे के खिलाफ सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी कर रही है। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक विक्रात भूषण ने आज जिला के गांव मानक दीवान के ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल तथा गांव मल्लेका के सरकारी स्कूल में आयोजित प्रोग्रामो में उपस्थित युवाओं तथा आमजन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं व युवा क्लब इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग दें ताकि अभियान को पूरी तरह से सफलता के शिखर तक ले जाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि युवा देश का उज्जवल भविष्य है,इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव तथा देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिक्षा तथा खेल के माध्यम से अपना लक्ष्य तय कर अपनी मंजिल को प्राप्त करें। इस अवसर पर गांव मानक दीवान में ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं का क्रिकेट मैच जबकि गांव पंचायत मल्लेका की ओर से रस्सा- कस्सी का मैच भी करवाया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग के लिए ग्राम पंचायतों तथा ग्रामीणों का धन्यवाद भी किया । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नशे के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को हर माह जिला पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेवारी लेकर इसअभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने कहा कि जब गांव- गांव में नशे के खिलाफ मुहिम चलेगी और सब लोग मिलकर यह तय कर लेंगे कि न तो वे स्वयं नशा करेंगे और ना ही अपने आसपास के किसी आदमी को नशा करने देंगे तभी नशे जैसी सामाजिक बुराई पर काबू पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी बुरी संगत का शिकार होकर कोई युवा नशे से ग्रसित हो गया है तो उसे समाज के लोग नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और जिला पुलिस इस संबंध में पूरा सहयोग करेगी तथा उक्त व्यक्ति का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाकर कर उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में लाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि वे खुद इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं और वे जिला के युवाओं के बीच में जाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत सारे जिले को कवर किया जाएगा और जागरूकता का संदेश हर घर की दहलीज तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना 88140 56100 पर भी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सिरसा को नशा मुक्त करने के लिए जिला पुलिस द्वारा अथक प्रयास निरंतर जारी हैं। गांव मानक दीवान में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी जगत सिंह, शहर सिरसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार,नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, सरपंच संतोष बेनीवाल जबकि गांव मल्लेका में गांव के सरपंच सुखदेव सिंह , सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह तथा सुरक्षा शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र सहित अनेक युवा तथा अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।