logo

सिरसा में दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख, महिला गिरफ्तार

10 lakh demanded by threatening to implicate him in false rape case in Sirsa, woman arrested
 
latest news sirsa
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर के किसान चौक के समीप एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला की पहचान सेक्टर 19 फ्लैट निवासी सुनीता के रूप में हुई है। महिला पर आरोप है कि उसने दो लोगों के खिलाफ रेप करने व षडयंत्र रचने की शिकायत दी। बाद में उसने दस लाख रुपये की मांग की।

महिला के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना की हुडा चौकी ने आरोपित महिला को किसान चौक के समीप रुपये व चेक लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

आरोपित महिला के पास से दस हजार रुपये व छह लाख रुपये का चेक बरामद किया।

आरोपित महिला से पूछताछ करके उससे रविवार सुबह लिये रुपयों में से 8500 रुपये बरामद कर लिये।
आरोपित महिला के खिलाफ गांव दड़बी निवासी राजेंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपित महिला ने उससे व खैरपुर निवासी कमल सिंह के खिलाफ महिला थाना में दुष्कर्मकरने व षडयंत्र रचने की शिकायत दी थी।

उन्हें महिला थाना में बुलाया जहां आरोपित महिला ने उनसे कहा कि उसे दस लाख रुपये दे दो नहीं तो दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाउंगी। महिला की धमकी व मुकद्दमा दर्ज होने से समाज में अपनी इज्जत खराब होने के डर गए। उन्होंने महिला से कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की तो रुपये क्यों दे। तो आरोपित ने कहा कि रुपये नहीं दोगे तो मैं मुकद्दमा दर्ज करवा दूंगी। महिला के केस दर्ज करवाने की धमकी से वे घबरा गए और 20 हजार रुपये नकद व छह लाख रुपये का चेक देने की हामी भरी। आरोपित को महिला थाने के समीप दस हजार रुपये दे दिये।

उन्होंने उस महिला की रुपये मांगते हुए की मोबाइल से वीडियो बना ली। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दी । इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस के हुडा चौकी प्रभारी एसआइ जगमीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपित महिला को किसान चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामनिवास ने बताया कि आरोपित महिला सुनीता निवासी सेक्टर 19 फ्लैट के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपित महिला से छह लाख रुपये का चेक व दस हजार रुपये बरामद कर लिये। आरोपित महिला से पूछताछ के बाद उससे महिला थाने के सामने लिये गए दस हजार रुपयों में से 8500 रुपये की राशि और बरामद कर ली।