logo

25 स्कूलों के 100 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण से समझेंगे विज्ञान की बारीकियां

शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों का दल शनिवार को हुआ रवाना

 
u

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। शैक्षणिक भ्रमण के लिए शनिवार को सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वीं में विज्ञान संकाय पढऩे वाले 25 स्कूलों के 100 विद्यार्थियों के दल को जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण के दौरान दल के सदस्य अटारी बॉर्डर, जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, पुष्पा गुजराल विज्ञान नगरी कपूरथला, ब्रह्मसरोवर, कृष्ण संग्रहालय, ज्योतिसर व कल्पना चावला प्लेनेटोरियम कुरुक्षेत्र सहित अनेक स्थलों का भ्रमण करेंगे।


ये रहेगा विद्यार्थियों के भ्रमण का शैड्यूल:
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया है कि शनिवार 16 सितम्बर को भ्रमण दल सिरसा से अमृतसर पहुंचेगा व रात्रि ठहराव अमृतसर में ही करेंगे। 17 सितम्बर को स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, बाघा बॉर्डर का भ्रमण कर रात्रि ठहराव अमृतसर में ही करेंगे। 18 सितम्बर को पुष्पा गुजराल विज्ञान नगरी कपूरथला का भ्रमण करके 19 सितम्बर को कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होंगे। कुरुक्षेत्र जाकर ब्रह्मसरोवर, कृष्ण संग्रहालय, ज्योतिसर का भ्रमण करेंगे व रात्रि ठहराव कुरुक्षेत्र में ही करेंगे। इसके पश्चात अगले दिन 20 सितम्बर को कल्पना चावला प्लेनेटोरियम का भ्रमण करके विद्यार्थियों का दल सिरसा के लिए रवाना होगा।


क्या खास होगा शैक्षणिक भ्रमण के दौरान:
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि 72 एकड़ में बने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में स्पेस थिएटर, लेजर शो, 3डी शो, भूकंप सिमूलेटर, फ्लाइट सिमूलेटर, क्लाइमेट चेंज थिएटर बच्चों के ज्ञान में इजाफा करेंगे। कृष्ण संग्रहालय कुरुक्षेत्र में महाभारत का पूरा इतिहास देखने को मिलेगा। साथ ही कुरुक्षेत्र में बच्चों को एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित सरोवर को देखने के साथ उसके इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी ज्योतिसर में उस स्थान से रू-ब-रू होंगे, जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया और विराट रूप के दर्शन करवाए थे। ख़ास बात ये है कि बच्चों को भारत और पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह समारोह हर रोज शाम में सूर्यास्त से पहले आयोजित होता है। इस समारोह के दौरान सैनिक पूरे धूमधाम से परेड निकालते हैं। देशभक्ति वाले गीत बजाए जाते हैं, माहौल में देशभक्ति के नारे गूंजते हैं। बॉलिवुड के गानों पर भी लोग थिरकते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। दोनों देशों के झंडे को सम्मानपूर्वक तरीके से उतारने के साथ ही समारोह का अंत होता है।


व्हाट्सएप गु्रप से परिजनों को मिलेगी भ्रमण की जानकारी:
जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा ने बताया कि भ्रमण पर जा रहे विद्यार्थियों का एक व्हाट्सएप गु्रप बनाया गया है, जिसमें साथ जाने वाले सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं व जिस स्कूल के विद्यार्थी हैं, उस स्कूल के एक शिक्षक को भी जोड़ा गया है। ताकि भ्रमण संबंधी पूरी जानकारी विद्यार्थियों के परिजनों तक पहुंचाई जा सकें। उन्होंने बताया कि गु्रप में रोजाना का शैड्यूल और भ्रमण की तस्वीर भी डाली जाएगी।


कोट्स:
-शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को अटारी बॉर्डर, जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, पुष्पा गुजराल विज्ञान नगरी कपूरथला, ब्रह्मसरोवर, कृष्ण संग्रहालय, ज्योतिसर व कल्पना चावला प्लेनेटोरियम कुरुक्षेत्र से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा।
-आत्म प्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।