logo

रोहतक में 2 सिपाही और SPO सस्पेंड,होटल में फ्री में खाया खाना, फिर वहीं काटने लगे चालान; शिकायत पर SP की कार्रवाई

2 constables and SPO suspended in Rohtak, ate food for free in hotel, then started cutting challans there; SP action on complaint
 
constables

Mhara Hariyana News, Rohtak

हरियाणा के रोहतक में 3 पुलिस कर्मचारियों को SP ने सस्पेंड कर दिया है। ये पुलिसकर्मी एसएचओ की गाड़ी लेकर महम के होटल में गए थे। होटल में फ्री में खाना खाया, जब बिल मांगा तो पहले धमकी दी। फिर होटल के बाहर बेरिकेट्स लगाकर ग्राहकों को रोकने लगे।

यहां तक कि होटल संचालक के साथ भी अभद्र व्यवहार भी किया। संचालक ने इसकी शिकायत SP को दी। SP ने कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया। इसमें महम पुलिस थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुरेश, सिपाही बलजीत व स्पेशल पुलिस ऑफिसर सुखबीर (SPO) शामिल हैं।

11 माह से फ्री खा रहे थे खाना
शिकायतकर्ता सरोज कौशिक ने कहा कि उन्होंने महम में अगस्त माह में होटल शुरू किया था। शुरूआत से ही पुलिस वाले उनके यहां पर आते और फ्री में खाना खाते थे। कई बार डिलीवरी भी लेकर जाते थे। शुरूआत में उन्होंने कुछ नहीं कहा। लेकिन अब बाद में पुलिस वालों की हरकत खराब हो गई और शराब के नशे में ढाबे पर आने लगे। शर्ट तक के बटन खुले होते हैं।

शराब के नशे में आकर करते मदतमीजी
उन्होंने कहा कि होटल में आने के बाद पुलिस वाले शराब के नशे में बदतमीजी भी करते। जिसके कारण दूसरे ग्राहक भी प्रभावित हो रहे थे। लेकिन अभी तक उन्होंने पुलिस वालों को कुछ नहीं कहा। लेकिन अब पुलिस वाले अपनी मनमर्जी के अनुसार कभी भी होटल में आ जाते और फ्री में खाना खाकर चले जाते।

बिल मांगा तो धमकाया
सरोज कौशिक ने कहा कि अब वे पुलिस वालों की हरकतों से तंग आ चुके थे। जिसके कारण उन्होंने खाना खाकर जा रहे पुलिस वालों को बिल के लिए टोक दिया। जिस पर पुलिस वाले भड़क गए और देख लेने की धमकी दी। सरोज ने कहा कि पुलिस वालों का 445 रुपए का बिल था और वे स्पेशन डिस्काउंट दे रहे थे। लेकिन पुलिस वाले बिना बिल का भुगतान किए ही जा रहे थे।

होटल के बाहर बेरिकेट्स लगाकर ग्राहकों को रोका
पीड़िता ने कहा कि काफी बहस होने के होने के बाद बिल का भुगतान कर दिया। इसी रंजिश में पुलिस वालों ने होटल के सामने बेरिकेट्स लगा दिए। जिसके बाद उनके होटल में आने वाले ग्राहकों को रोक-टोक करते, चाहे वे वाहन पर हो या पैदल। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।

गौकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी सहित 5 कर्मचारी भी किए थे सस्पेंड
एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों पर सप्ताह में दूसरी कार्रवाई की है। इससे पहले शहर की गौकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी सहित 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। क्योंकि उन्होंने शहर के एक होटल में जाकर बदतमीजी की थी। जो घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।