logo

जगदीश चोपड़ा के नेतृत्व में सीएम से मिले चोपटा के ग्रामीण

100 करोड़ की राशि से सेमग्रस्त 20 हजार एकड़ भूमि में होगा सुधार
 
जगदीश चोपड़ा के नेतृत्व में सीएम से मिले चोपटा के ग्रामीण
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। चौपटा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए सेमग्रस्त इलाके के लिए देने व कार्य शुरू होने पर विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने वरिष्ठ नेता जगदीश चोपडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल से मिलकर आभार व्यक्त किया।


वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि चौपटा के विभिन्न गांवों जमाल, ढूकड़ा, गुडियाखेडा, माखोसरानी, नहराणा, कंवरपुरा, नारायणखेड़ा, शाहपुरिया, रूपाणा बिश्र्राइयां, राजपुरा, गंजा रुपाणा, शक्कर मंदोरी, लुदेसर, निरबाण, शाहपुर बेगू, रूपाणा, मानक दीवान, दड़बा कलां, रूपावास, रूपाणा बिश्रोईयां, जोगीवाला, दड़बा कलां इत्यादि में सेम ग्रस्त की समस्या थी। वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा के संज्ञान में मामला लाया।

इस पर सीएम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपए की राशि जारी की। इसके बाद ग्रामीण जगदीश चोपड़ा के नेतृत्व में सीएम के पास पहुंचे और आभार जताया। इससे 17 गांवों के किसानों को सेमग्रस्त 20 हजार एकड़ सेमग्रस्त भूमि का सुधार होगा। इस मौके पर ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ चुके गोबिंद कांडा, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हनुमान कंडू, सिरसा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश लाखलान, जमाल मंडल अध्यक्ष जगतपाल, गांवों के प्रमुख लोग, समाजसेवी संस्थाएं, ब्लॉक समिति के सदस्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।