हरियाणा से हटाए जांयेंगे 20 Toll प्लाजा ! सरकार ने लिस्ट कर दी जारी , अभी चेक करें अपने शहर का नाम
Haryana Update- सरकार टोल प्लाजा के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है, नए नियमों के तहत हरियाणा से 20 टोल प्लाजा को हटाजा जा रहा है. हरियाणा से हटाए जाने वाले 20 टोल प्लाजा की लिस्ट जारी हो चुकी है, आइये जानते है इसके पीछे की वजह क्या है.
हरियाणा-पंजाब में कुछ 60 टोल प्लाजा हैं जिसमें से 40 से 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 20 टोल प्लाजा को हटाया जाएगा। सरकार द्वारा इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर से रिपोर्ट मांगी है.
इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने रिकॉर्ड खंगाला तो इसमें चौंकाने वाले कई तथ्य सामने आए है, बता दें कि अंबाला-दिल्ली हाईवे पर मुरथल से लेकर पानीपत तक तीन टोल प्लाजा है. जिसे हटाकर दो को रखा जाएगा. अगर 60 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा हैं, तो उनको हटा दिया जाएगा.
यहां देखें - 60KM के दायरे में आ रहे 20 टोल प्लाजा की लिस्ट
इन 20 टोल प्लाजा की लिस्ट - में अंबाला, पानीपत, घरौंदा, सैनी माजरा, यमुनानगर, हिसार-नरवाना, बाडोपट्टी, चौधरीवास, मदीना, रामायण, लांधड़ी, भावदीन, खटकड़, सोनीपत-रोहद, भिवानी-मोरवाला, मकरौली, डाहर, भागान, छारा, झरोठी है. हरियाणा पंजाब में कुल मिलाकर 60 टोल प्लाजा हैं जिसमें से 40 ऐसे हैं जो सिर्फ 60 किलोमीटर के दायरे में आते हैं जिससे यात्रियों का जेब खर्च बढ़ रहा है.
बता दें कि एक टोल प्लाजा - को लगाने में करीब 12 करोड़ रूपये का खर्च आता है. तो ऐसे में 40 टोल प्लाजा को बनाने में - 4.92 अरब रूपये का खर्च आया होगा. अब सरकार की नई नीतियों से लोगों को क्या फायदा होगा. एक टोल एनएच-1 के 60 किमी के भीतर और दूसरा एनएच पर लगाने पर विचार किया जा रहा है.
सरकार ऐसी नीति बना रही है जिससे 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा की संख्या को कम किया जा सके, टोल प्लाजा हटाने से टैक्स में भी बढ़ोतरी की जा सकती है. अब हाईवे के दूरी के हिसाब से ही टोल प्लाजा लिया जाएगा.