logo

एक करोड़ 25 लाख रुपए की 260 ग्राम हेरोइन सहित,सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने स्कूटी सवार युवक को दबोचा ।

260 grams of heroin worth one crore 25 lakhs, CIA Kalanwali police The team caught the youth riding the scooty.

 
Mhara Hariyana News
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

सिरसा

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशा
तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान“ऑपरेशन क्लीन” के तहत
कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग
के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थेहड
मोहल्ला,सिरसा क्षेत्र से स्कूटी सवार युवक को करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए
की 260 ग्राम हेरोइन  सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब
इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सोनू उर्फ़ मिर्ची
पुत्र प्रेम कुमार निवासी रानियां गेट,थेहड मोहल्ला सिरसा के रूप मे हुई। 

उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक संजय
कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नज़दीक टाउन
पार्क लाल बत्ती चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी ।

सीआईए कालांवाली
प्रभारी ने बताया कि इसी दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई
करते हुए सीआईए कालांवाली पुलिस टीम जब ट्यूब्वेल वाली गली थेहड़ मोहल्ला
सिरसा में पहूँची तो सामने से स्कूटी सवार युवक आता दिखाई दिया ।


उन्होंने बताया कि सामने पुलिस पार्टी को देखकर स्कूटी सवार युवक घबरा
गया और अचानक स्कूटी को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की तो स्कूटी बंद हो
गई ।  सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि शक के आधार पर उक्त युवक को
काबू कर राजपत्रित अधिकारी शक्ति राज एसडीओ बिजिलेंस सिरसा की मौजुदगी
में तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए की 260 ग्राम
हेरोइन बरामद हुई । 

प्रारम्भिक पूछताछ मे पकड़े गए युवक सोनू उर्फ़ मिर्ची
ने बतलाया की उसे यह हेरोइन बोडा उर्फ़ ईमरान पूत्र नानक निवासी थेहड
मोहल्ला, रानियां गेट सिरसा तथा बेवड़ा उर्फ़ अजय निवासी गांव जटोला
फरीदाबाद हाल थेहड मोहल्ला, रानियाँ गेट सिरसा देकर गए थे ।

सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए युवक के
खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर
जांच शुरू की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर
रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान युवक से पूछताछ कर हेरोइन
तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर
उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।