31 ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर होने वाले विकास कार्यो की सूची विधायक को सौंपी
सिरसा। सिरसा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की ने गांव में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्ताव पारित कर विधायक गोपाल कांडा को भेजे है, विधायक की ओर से इन सभी विकास कार्यो के पंचायत विभाग से एस्टीमेट तैयार करवाकर मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे साथ ही विधायक की ओर से धनराशि स्वीकृति के लिए सरकार से सिफारिश की जाएगी।
विधायक की ओर से ग्राम पंचायतों से अनुरोध किया गया था कि उनके गांव में जो भी विकाय कार्य होने है उनके प्रस्ताव पारित कर जल्द भिजवाए जाए।
गौरतलब हो कि सिरसा के विधायक, पूर्व $गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर गंभीर है और जहां भी काम होते है उसके लिए जल्द ही धन मंजूरकरवाकर कार्य शुरू करवाते है यहीं वजह है कि क्षेत्र में विकास कार्यो की झडी लगी रहती है। विधायक की ओर ग्राम पंचायतों से कहा गया कि जिन गांवों में तीन से चार करम के लिंक रोड बनने हो, सामुदायिक केंद्र बनवाने (आधा एकड़), कच्ची फिरनी पक्की होनी हो, ग्राम सचिवालय और पंचायत भवन बनवाने (आधा एकड़), ग्रामीण खेल स्टेडियम बनवाने (एक से दो एकड़), ई लाइब्रेरी बनवाने, जिम के लिए भवन निर्माण, शिव धाम चारदीवारी, पीने का पानी और रास्ता निर्माण करवाने के लिए प्रस्ताव पारित कर जल्द से जल्द से भिजवाएं जाए ताकि विकास कार्यो का एस्टीमेट तैयार करवाकर मंजूरी के लिए संबधित विभाग को भेजे जाए।
विकास कार्यो को लेकर शमशाबाद पट्टी, केलनियां, सलारपुर, खाजाखेडा, नटार, शहीदांवाली, रंगडीखेडा,धिंगतानिया, चौबुर्जा, शाहपुर बेगू, कंगनपुर, बाजेकां, फूलकां, कंवरपुरा, कुसुंभी, शेरपुरा, जोधकां, कुक्कडथाना, मोचीवाली, डिंग मंंडी, गदली, नारायणखेडा, नहराणा, कैरांवाली, साहुवाला द्वितीय, चाडीवाल, अली मोहम्मद, नेजियाखेडा, ताजियाखेडा ग्राम पंचायत ने अपने-अपने गांव में होने वाले विकास कार्यो की प्रस्ताव पारित कर विधायक के पास भेेजे। सरपंचों और सरपंच प्रतिनिधियों ने ये प्रस्ताव रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जा कुटिया में एमडीएलआर कार्यालय में विधायक के अनुज गोबिंद कांडा को सौंपे। गोबिंद कांडा ने बताया कि ये भी प्रस्ताव पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता के पास भेजे जाएंगे जहां पर इन कार्यो के एस्टीमेट तैयार करवाकर सरकार के पास भेजे जाएंगे। विधायक की सिफारिश पर सरकार द्वारा इन कार्यो के लिए धनराशि जारी कर दी जाएगी।