logo

सिरसा में हुआ शह और मात का खेल, 75 प्रतिभागियों ने लिया भाग

 
Checkmate game held in Sirsa, 75 participants took part

लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा करवाई गई ओपन चेस टूर्नामेंट में सिरसा v फतेहाबाद से आए करीब 75 से ज्यादा प्रीतिभागियो ने भाग लिया, इस टूर्नामेंट में विष्टि अतिथि के रूप में समाजसेवी गुरमेज सिंह उपस्थित रहे, वही इस मौके पर डॉक्टर सैलजा बंसल,डॉक्टर तुषार, दिव्य ज्योति, अरुण बंसल,विनोद कुमार, चिकी मेहता, जितेंद्र शर्मा, सुग्रीव कटारिया,नरेश बजाज, रजत मदान विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

open chess tournament

रेनबो अकादमी वह टूर्नामेंट के संचालक लायन राकेश फुटेला ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया,और कहा कि इस तरह के खेलो का आयोजन वे समय समय पर करवाते रहेंगे जिससे बच्चो का मानसिक विकास हो सके। 

open chess tournament

इस मौके पर समाजसेवी गुरमेज सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो से बच्चो का शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है सभी विजेताओं को 15000 रुपए के नकद  पुरस्कार वितरित किए सभी को स्मृति चिन्ह  और मेडल देकर सम्मानित किया गया अंडर 8 में रूहान  प्रथम,जानवी  द्वितीय और विधान बजाज तृतीय रहे। 
अंडर 11 में गीतांश  प्रथम,तविश सेठी  द्वितीयऔर जीनत  तृतीय रहे।  
अंडर 16  में सौरभ वर्मा  प्रथम , भूमिका द्वितीय और अय्यान तृतीय रहे।