श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
Jan 27, 2024, 15:05 IST
सिरसा। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा ने की एवं ध्वजारोहण श्री सनातन धर्म सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन केडिया ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन महाविद्यालय के आचार्य गौतम एवं विक्रम शास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र बांसल ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि यह आजादी लाखों करोड़ों बलिदान और त्याग का फल है और राष्ट्र के प्रति मौलिक कर्तव्यों के बारे में बच्चों को प्रेरित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को श्री सनातन धर्म सभा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी सुरेंद्र बंसल, बजरंग पारीक, केके शर्मा, राम अवतार हिसारिया, अशोक बंसल, रतन लाल जैन, महेश भारती एवं श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर, आचार्य पुष्पा रानी, आचार्य विक्रम गौतम, लिपिक आजाद, संगणक अध्यापिका पूनम, श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी हंसराज, सुरेंद्र एवं सेवादार नीरज, शिल्पा सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।