logo

सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

 
सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
सिरसा। सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। समारोह के आरम्भ मेंं स्कूल के निदेशक नवजीत सिंह सरकारीया जी ने ध्वजारोहण किया  और तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति 12 योग मुद्राओं के एक सेट सूर्य नमस्कार द्वारा की गई इस के बाद भाषण ,कविता, देशभक्ति समूहगान, देशभक्ति समूह नृत्य, जिमनास्टिक आदि का तो एक के बाद एक तांता लगा रहा । जिससे सभी प्रफुल्लित हो उठे। आयोजन के मध्य मेंं श्री नवजीत सिंह सरकारीया व रीतिका सरकारीया द्वारा राज्यस्त्तीय खेलों व बोर्ड परीक्षाओं में उर्तीण विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर कक्षाओं में पेंटिग प्रतियोगिता, कार्यपत्रिका तथा कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के लिए भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमेंं  बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । इस समर्पण और उत्साह भरे दिन के माध्यम से स्कूल के छात्रों को गरिमामयी राष्ट्रीय उत्सव का माहौल महसूस कराया गया। छात्रों की इन सभी गतिविधियों से ओत-प्रोत होकर स्कूल के निदेशक महोदय ने बच्चों के अद्वितीय प्रदर्शन की सरहाना करते हुए अध्यापकों का धन्यवाद किया और सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।