logo

रिश्वतखोरी मामले में आप का मुख्यमंत्री को ज्ञापन

AAP's memorandum to the Chief Minister in the bribery case

 
AAP's memorandum to the Chief Minister in the bribery case
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

सिरसा। टाऊन प्लानिंग विभाग में चल रहे रिश्वतखोरी के मामले को उजागर करने के लिए किए गए ऑडियो स्टिंग मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सांैपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि इस मामले में उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा अपने प्रशासनिक कर्तव्य का पालन व्यक्तिगत रूचि के कारण नहीं किया गया है।

रिश्वतखोरी जैसे गंभीर मामले को उपायुक्त महोदय द्वारा एक माह से अधिक समय तक अपने स्तर पर दबाकर रखा गया है। जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार एडवोकेट ने बताया कि टाऊन प्लानिंग कार्यालय में एनओसी की एवज में 50 हजार रुपए का नजराना/रिश्वत की मांगे जाने की शिकायत दिनांक 10 अक्तूबर 2022 को उपायुक्त पार्थ गुप्ता को दी गई थी। जिससे संबंधित ऑडियो स्टिंग व अन्य दस्तावेज भी उपायुक्त को उपलब्ध करवाए गए। 10 अक्तूबर को शिकायत करने के बावजूद उपायुक्त कार्यालय द्वारा शिकायतकर्ता सुनील कुमार को बार-बार चक्कर लगवाकर डायरी नंबर 3114-ए दिनांक 20 अक्तूबर 2022 को शिकायत दर्ज की गई।


मामले के अनुसार शिकायतकर्ता नेजाडेला कलां निवासी सुनील कुमार को माता के उपचार के लिए जो कर्ज लिया था, उसके भुगतान के लिए उसे अपना प्लॉट बेचना पड़ा। प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए एनओसी की अनिवार्यता थी, जिसका आवेदन टाऊन प्लानिंग विभाग में किया गया।

टाऊन प्लानिंग अधिकारियों द्वारा उससे एनओसी जारी करने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की गई। जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि उपायुक्त सिरसा पार्थ गुप्ता द्वारा रिश्वतखोरी के गंभीर मामले को जानबूझकर एक माह तक दबाकर रखा गया। ऐसे गंभीर रिश्वतखोरी के मामले को दबाकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पद की गरिमा और प्रतिष्ठा को कलंकित किया है और सरकार की ईमानदार छवि को बदनाम किया है।

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की बारीकि से जांच करते हुए रिश्वतखोरी के मामले को दबाने में उपायुक्त पार्थ गुप्ता की व्यक्तिगत रूचि की जांच करते हुए उपायुक्त के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, तरसेम सामा, राकेश जैन, महावीर प्रसाद, हरबंस लाल, अनिल चंदेल, प्रमोद वधवा, महावीर चौबुर्जा, कुलदीप कुमार, स्वर्ण सिंह, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार व बहन कैलाश कंबोज, सुखदीप कौर व ममता कंबोज साथ थे।